हल्ला बोल | भारत की समस्याओं पर कविता

Sandeep Kumar Kataria | संदीप कुमार कटारिया

हल्ला बोल | संदीप कटारिया की कविता | भारत की समस्याओं पर कविता

संक्षिप्त परिचय : आज भारत को कई समस्याओं ने जकड़ लिया है। इनही समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करती है संदीप कटारिया जी की यह भारत पर कविता ।

बोल मजूरे, हल्ला बोल !
खोल के रख दे सबकी पोल
सारी दुनिया हो रही डामाडोल
सोई जनता की आँखें खोल
बोल मजूरे, हल्ला बोल !

पहले तोल, फिर कुछ बोल
दिमाग़ों के बंद दरवाज़े खोल
अब ना होने देंगे कोई झोल
अंदर-बाहर के सच को टटोल ।
बोल मजूरे ,हल्ला बोल !

शक्कर में आटा, दाल में काला
हर तरफ़ है मिलावट का बोलबाला
कालाबाज़ारी, मुनाफ़ाखोरी बढ़ती जाती
अंधे कानून ! ज़रा अपनी आँखें खोल ।
बोल मजूरे , हल्ला बोल !

मज़दूर-किसान दिन-रात काम करता
फिर भी उसे मेहनत का पूरा दाम न मिलता
लाखों के मालिक बन बैठे पूंजीपति
जो चढ़े नहीं कभी किसी खेत की डोल ।
बोल मजूरे , हल्ला बोल !

चुनाव से पहले पाँवों में पड़ जाते,
वोट की ख़ातिर गधे को भी बाप बनाते ,
5 साल तक जीभर जनता को लुटना है
यही है देश के नेताओं का अंतिम गोल
बोल मजूरे ,हल्ला बोल !

जब से यह निजीकरण की स्कीम आई
दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही महंगाई
बढ़ी बेरोज़गारी,काम धंधे हुए ठप
बेईमानी-शोषण हो रहा आऊटआफ कंट्रोल
बोल मजूरे , हल्ला बोल !

भूख, बिमारी, मंहगाई से मर रही जनता
लाशों से नेताओं को कोई फ़र्क नहीं पड़ता
इन अव्यवस्थाओं ने खोल के रख दी
भ्रष्ट-निकम्मे जुमलेबाज़ों की पोल ।
बोल मजूरे, हल्ला बोल !

संदीप कटारिया, (करनाल,हरियाणा)


कैसी लगी आपको यह भारत की समस्याओं पर कविता  ‘हल्ला बोल ’ ? कॉमेंट में ज़रूर बताएँ और लेखक को भी प्रोत्साहित करें।

संदीप कटारिया के बारे में जानने के लिए पढ़ें 


पढ़िए उनकी और कविताएँ:

  • मुल्क़ के हालात | भारत देश पर कविता : भारत देश आज कुछ कठिनाइयों से जूझ रहा है। इन्ही कठिनाइयों पर प्रकाश डालती है यह कवि संदीप कुमार कटारिया जी की भारत की समस्याओं पर कविता ‘मुल्क के हालात’।
  • बिना तेरे: प्रेम में बिछड़ना, अपने प्रेम के बिना रहना, उन्हें भूलने की कोशिश करना पर फिर भी ना भूल पाना – बस ऐसे ही दर्द को बयाँ करती है यह कविता ‘बिना तेरे’।

अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/


Photo by Markus Winkler on Unsplash

 888 total views

Share on:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *