मर्द | Mard | A Hindi poem in short

आरती वत्स की हिंदी कविता | A short poem in Hindi by Aarti Vats

मर्द | Mard | hindi poem in short | आरती वत्स की हिंदी कविता | A short poem in Hindi by Aarti Vats

संक्षिप्त परिचय: यह कविता आपको मिलाएगी एक आदर्श पुरुष से। आज के मर्द से। पढ़िए आरती वत्स की यह सुंदर हिंदी कविता। ( A short poem in Hindi by Aarti Vats)

वो हर वक्त
मुझे मेरा मुक़ाम याद दिलाता है,
चुल्हे-चौके में
मेरे ख़्वाबों को जलने से
हर रोज बचाता है,
हाँ,
वो पागल है
कभी-कभी मेरे
सपनों को मंज़िल तक पहुँचाने
के लिए,
कभी अपनों से
तो
कभी जमाने से टकरा जाता है।

शायद
उसके लिए
मर्द की अपनी
एक अलग ही परिभाषा है,
वो अपनी हमसफ़र के
बड़े-बड़े ख़्वाबों से नहीं
कभी घबराता है,
ज़िंदगी के डगर में
वो हमेशा
उसके साथ नज़र आता है,
हाँ,
वो पागल है
अपनी हमसफ़र के
सपनों को पूरा करने के लिए
रूढ़िवादी सोच से
कभी-कभी जीतता नज़र आता है।

वो अपनी
जीवनसंगिनी को
किसी डोर में बांध कर
नहीं रखना चाहता है,
शायद वो एक वीरांगना का
सपूत है
इसलिए हर औरत को समान
अधिकार दिलाना चाहता है,
उन्हें अपने से एक कदम आगे रख
खुद को
अपने अस्तित्व की निर्माता
की परछाई में
ढूँढना चाहता है,
हाँ,
वो पागल है
मेरे सपनों को उड़ान देने के लिए
कभी-कभी वो लोगों की
झूठी पुरुषवादी सोच के ख़िलाफ़
नज़र आता है।

तुझे कौन बाँध सकता है,
तू तो मस्त हवा का
झोंका है,
तू मदमस्त-सी
बहती जलतरंग है,
तेरी ख़ुशबू से ही
महकें घर का आँगन
और चूल्हा-चौका,
अक्सर
मेरे सम्मान में
ये कहता नज़र आता है,
हाँ,
वो पागल है,
जीवन के हर सफ़र में
हमेशा मेरे साथ
नज़र आता है।।


आरती वत्स के बारे में जानने के लिए पढ़े यहाँ: आरती वत्स

उनकी और कविताएँ पढ़िए यहाँ (Hindi poems in short): 

  • शिव शक्ति: आरती वत्स की यह कविता देवी शक्ति के बारे में है। इस कविता में वे देवी शक्ति के विभिन्न गुणों और विशेषताओं का सुंदरता से वर्णन करती है। [This is a short poem in Hindi that talks about different properties and aspects of Goddess Shakti.]
  • अधूरी कहानी: आरती वत्स इस कविता में उस साथ की बात कर रही हैं जो कुछ लम्हों का ही था। वे उस राह की बात कर रही हैं जो आगे जा कर दो रास्तों में बँट जानी थी।[This is a short poem in Hindi that talks about a love that could not survive for long.]

PC: Min An from Pexels

 2,707 total views

Share on:

7 thoughts on “

मर्द | Mard | A Hindi poem in short

आरती वत्स की हिंदी कविता | A short poem in Hindi by Aarti Vats

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *