संक्षिप्त परिचय: इस जीवन का क्या अर्थ है? और क्या हम जो कर रहे हैं वह सही है? ये दो बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं परंतु क्या हम इनके उत्तर खोज पाते हैं? कुछ ऐसा ही कहना चाह रहे हैं कवि अपनी कविता ‘रेत का घर’ में।
वह मशगूल है..
बनाने में
रेत का घर।
अथक परिश्रम से
रखी है नींव मजबूत,
किन्तु नहीं जानता
ढ़ह जाएगा पल भर में ही।
नहीं कमाए हैं
दुआ के सिक्के,
हमेशा लगाई है ठोकरें..
भिखारी को, कुत्ते को,
जरुरतमंदों को,
बस कमाएं हैं पाप..
जिन्हें सीमेंट में मिला कर
लिपापोती है दीवारें,
जो कुछ समय बाद
गल जाएगी।
ठीक इसी तरह…
मशगूल है यह दुनिया!
जो केवल अपना सोचती है,
बाहर से करती है तारीफ..
भीतर से खून..
नहीं मतलब इसे
उन पीड़ितों से,
जो स्वेद बहा बनाते हैं
एक नयी दुनिया।।
रोहताश वर्मा ” मुसाफ़िर “
पता-खरसंडी (राजस्थान)
कैसी लगी आपको यह हिंदी कविता? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवि को भी प्रोत्साहित करें।
कविता के लेखक रोहताश वर्मा ‘मुसाफ़िर’ जी के बारे में जानने के लिए यहाँ पढ़े ।
पढ़िए उनकी एक और हिंदी कविता कविता:
- मैं अपराधी हूँ | एक हिंदी कविता : आख़िर क्या है अपराध? कौन होता है अपराधी? किसे मिलनी चाहिए सजा? कुछ ऐसे सवाल उठाती पर साथ में ही प्रेरणा देती हुई है रोहताश वर्मा ‘मुसाफ़िर’ जी की यह कविता ‘मैं अपराधी हूँ’ ।
पढ़िए ऐसी ही और हिंदी कविताएँ:
- हिसाब जिंदगी का : अगर अपने जीवन के संघर्ष के हिसाब को कभी आप एक कविता में पिरोएँगे तो वह हिंदी कविता भी उषा रानी जी की यह कविता जैसी ही होगी।
- भंवर तनावों के : आज इंसान ने तरक़्क़ी तो बहुत कर ली है पर क्या वो जिस सुकून की तलाश में था वो उसे मिल पाया है? जीवन पथ के कुछ ऐसे ही संघर्ष पर प्रकाश डालती है उषा रानी जी की यह कविता ।
- गीत जिंदगी का : ज़िंदगी में इंसान करना बहुत कुछ चाहता है, तो कभी घबराता भी है पर आख़िर क्या होगा ये कौन बता सकता है? कुछ ऐसी ही बात समझाती है योगेश नारायण दीक्षित जी की यह कविता ।
- देर नहीं लगती : इस जीवन में हम अलग अलग तरह के लोगों से मिलते हैं और बात करते हैं। कभी कहीं सच देखते और सुनते हैं और कहीं झूठ। ऐसे ही जीवन के सच और झूठ पर यह कविता।
- बाजारों में तुम खूब चलोगे : इस दुनिया में कुछ चीजें क्यों होती हैं ये किसी को समझ नहीं आता। ऐसे ही कुछ पहलूओं पर व्यंग्य करती है ये व्यंग्यात्मक कविता ‘बाजारों में तुम खूब चलोगे’ ।
- फूल के प्रति : सुभद्रा कुमारी चौहान की यह कविता मुरझाए फूलों की व्यथा को दर्शाने की कोशिश करते हुए किसी को भी अपने ऊपर गुमान ना करने का संदेश देती है।
अगर आप एक लेखक हैं जो कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं तो हमसे सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप अपनी कहानियाँ हमारे मंच प्रकाशित करने के साथ साथ उनसे कमा भी पाएँगे और आप की रचनाएँ हमेशा आपकी रहेंगी।
Image by suju-foto from Pixabay
1,097 total views