कटोरे में जल | जल पर कविता

रोहताश वर्मा 'मुसाफिर' की कविता

रोहताश वरमा 'मुसाफ़िर' की कविता | कटोरे में जल

संक्षिप्त परिचय : आज जब पानी की कमी एक समस्या बन के उभर रही है – इसका प्रभाव सिर्फ़ मनुष्यों पर ही नहीं, और जीव जंतुओं पर भी पड़ रहा है। इतने में एक कटोरे में जल भर के रख देने का महत्व समझाती है रोहताश वर्मा ‘मुसाफिर’ की यह कविता।

प्यास की व्याकुलता ने,
हजारों सांसें छीनी हैं।
खेतों में, बागानों में भी,
विषैली गंध भीनी-भीनी है।
कहाँ पर जाएँ ? कहाँ पर खाएँ?
शुद्ध भोजन कोई चखता नहीं।
धरा भी प्यासी हुई,
कटोरे में जल कोई रखता नहीं।  
कवक, शैवाल भी मुरझाए हैं,
केंचुओं की भी हालत बुरी।
व्यथा घनी वृक्षों की यहाँ,
गर्दन पर चलाते आरी, छुरी।
वीरान होती हरी भूमि,
शिक्षित समाज भी जगता नहीं।
नदियाँ भी प्यासी हुई,
कटोरे में जल कोई रखता नहीं।।  

रोहताश वर्मा ” मुसाफ़िर ” पता-खरसंडी (राजस्थान)  
यह मेरी रचना स्वरचित व मौलिक तथा अप्रकाशित है।  


कैसी लगी आपको यह जल पर कविता ‘ कटोरे में जल ‘ ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवि को भी प्रोत्साहित करें।
कविता के लेखक रोहताश वर्मा ‘मुसाफ़िर’ जी के बारे में जानने के लिए यहाँ पढ़े ।


पढ़िए उनकी कविता:

  • मैं अपराधी हूँ | एक हिंदी कविता : आख़िर क्या है अपराध? कौन होता है अपराधी? किसे मिलनी चाहिए सजा? कुछ ऐसे सवाल उठाती पर साथ में ही प्रेरणा देती हुई है रोहताश वर्मा ‘मुसाफ़िर’ जी की यह कविता ‘मैं अपराधी हूँ’ ।
  • रेत का घर: इस जीवन का क्या अर्थ है? और क्या हम जो कर रहे हैं वह सही है? ये दो बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं परंतु क्या हम इनके उत्तर खोज पाते हैं? कुछ ऐसा ही कहना चाह रहे हैं कवि अपनी कविता ‘रेत का घर’ में।

पढ़िए जल के जैसी ही कुछ कविता :-

  • पौधा भी कुछ कहता है | पेड़ पौधों पर कविता : हमारे लिए पेड़ पौधे क्या हैं? अगर वो अपनी भावनाएँ व्यक्त कर पाते तो हमसे क्या कहते? जानने के लिए पढ़िए पेड़ पौधों पर यह कविता ।
  • किसान: किसान एक देश के आधार से कम नहीं होते क्योंकि उनके द्वारा पैदा की गयी फसल ही उस देश की पूरी जनता खाती है। आज किसान परेशान हैं, उनकी इन हालातों पर है यह छोटी सी कविता जिसे लिखा है अंकिता असरानी ने।
  • सजल-नयन: यह सुंदर कविता उस क्षण का विवरण करती है जब हम अपने अंत:करण के प्रेम का सत्य समझ लेते हैं।
  • स्वर्ण-प्रकाशप्रकृति पर उत्कृष्ट कविता ।

अगर आप एक लेखक हैं जो कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं तो हमसे सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप अपनी कहानियाँ हमारे मंच प्रकाशित करने के साथ साथ उनसे कमा भी पाएँगे और आप की रचनाएँ हमेशा आपकी रहेंगी।


Photo by Kevin Bezuidenhout

 275 total views

Share on:

3 thoughts on “

कटोरे में जल | जल पर कविता

रोहताश वर्मा 'मुसाफिर' की कविता

  1. तहेदिल से शुक्रिया जी आपका 💐💐🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *