राष्ट्र का सेवक | मुंशी प्रेमचंद की कहानी

Rashtra ka sewak | short story by Premchand in Hindi

राष्ट्र का सेवक | मुंशी प्रेमचंद की कहानी | short story by Premchand in Hindi

संक्षिप्त परिचय: राष्ट्र का सेवक, मुंशी प्रेमचंद जी की कहानी, बहुत ही सरल ढंग से एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाती है । यह दर्शाती है कि कभी कभी लोग जो उपदेश देते हैं उसका पालन कर पाना खुद उनके लिए कठिन होता है ।

राष्ट्र के सेवक ने कहा–देश की मुक्ति का एक ही उपाय है और वह है नीचों के साथ भाईचारे का सुलूक, पतितों के साथ बराबरी का बर्ताव। दुनियाँ में सभी भाई हैं, कोई नीचा नहीं, कोई ऊँचा नहीं।

दुनियाँ ने जय-जय कार की–कितनी विशाल दृष्टि है, कितना भावुक हृदय !

उसकी सुन्दर लड़की इन्दिरा ने सुना और चिन्ता के सागर में डूब गयी।

राष्ट्र के सेवक ने नीची जात के नौजवान को गले लगाया। दुनिया ने कहा–यह फरिश्ता है, पैगम्बर है, राष्ट्र की नैया का खेवैया है।

इन्दिरा ने देखा और उसका चेहरा चमकने लगा।

राष्ट्र का सेवक नीची जात के नौजवान को मंदिर में ले गया, देवता के दर्शन कराये और कहा–हमारा देवता गरीबी में है, जिल्लत में है; पस्ती में हैं।

दुनियाँ ने कहा–कैसे शुद्ध अन्त:करण का आदमी है ! कैसा ज्ञानी!

इन्दिरा ने देखा और मुस्करायी।

इन्दिरा राष्ट्र के सेवक के पास जाकर बोली– श्रद्धेय पिता जी, मैं मोहन से ब्याह करना चाहती हूँ।

राष्ट्र के सेवक ने प्यार की नजरों से देखकर पूछा–मोहन कौन हैं?

इन्दिरा ने उत्साह-भरे स्वर में कहा–मोहन वही नौजवान है, जिसे आपने गले लगाया, जिसे आप मंदिर में ले गये, जो सच्चा, बहादुर और नेक है।

राष्ट्र के सेवक ने प्रलय की आँखों से उसकी ओर देखा और मुँह फेर लिया।

मुंशी प्रेमचंद जी की अन्य कहानियाँ पढ़ें:

  • कौशल: जब पति, पत्नी की कोई तीव्र इच्छा पति पूरा नहीं करता तो पत्नी को क्या करना पड़ता है? जानिए मुंशी प्रेमचंद जी की कहानी कौशल में।
  • कफ़न: एक कफ़न के कपड़े के इर्द-गिर्द घूमती दो आलसी और गरीब आदमियों की कहानी।
  • आत्माराम:  महादेव को सबसे प्यारा अपना तोता आत्माराम है। परंतु एक दिन महादेव का जीवन बदल जाता है उसके आत्माराम के लिए प्रेम की वजह से ही। जानिए ऐसा क्या घटित हो जाता है एक ही दिन में प्रेमचंद जी की इस कहानी में।

बेढब बनारसी जी के लिखे हुए कुछ हास्य व्यंग्य:

  • हुक्का पानी: तम्बाकू और भारत में उसके सेवन पर एक हास्य व्यंग्य।
  • अफवाह: क्यों लोग सच्चाई से ज़्यादा अफवाह में विश्वास कर लेते हैं? समाज में अफ़वाहों के बढ़ते चलन पर एक हास्य व्यंग्य। यह व्यंग्य आज भी उतना ही सटीक है जितना पहले हुआ करता होगा।
  • बद अच्छा बदनाम बुरा: आजकल ज़माना ऐसा है कि इसमें बुरा होना बुरी बात नहीं हैं परंतु बदनाम नहीं होना चाहिए, पढ़िए इसी पर एक हास्य व्यंग्य।
  • बुरे फंसे : मीटिंग में: लेखक बहुत जतन के बाद भी एक मीटिंग में से नहीं निकल पाते। बहुत देर होने के बाद भी उन्हें रुकना पड़ता है। जानिए क्यूँ?

 7,834 total views

Share on:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *