संक्षिप्त परिचय: बेटी दिवस पर यह कविता, बड़े ही सरल शब्दों में हमारे जीवन में बेटियों के महत्व को उजागर करती है।
कोई हमें समझे न समझे ,
हमको समझती है हमारी बेटियाँ ।
हम से दूर रह कर भी
हमें याद करती हैं हमारी बेटियाँ।
हमें जब जरूरत पड़े उनकी,
तो साथ खड़ी रहती हैं बेटियाँ ।
जब उदास हम हो जाये ,
तो उदासी मिटाती हैं बेटियाँ ।
हम को हमारे होने का ,
अहसास दिलाती हैं बेटियाँ।
जीवन की कड़ी धूप की ,
छाव बन जाती हैं बेटियाँ ।
हम कह देते हैं उनको पराई ,
पर पराई नहीं होती हैं बेटियाँ ।
हमारे हर सुख दुख में ,
साथ निभाती हैं हमारी बेटियाँ ।
हमें हर हाल में खुश ,
देखना चाहती हैं हमारी बेटियाँ ।
सब से खुश नसीब हैं वो ,
जिनकी होती हैं बेटियाँ ।
कैसी लगी आपको डॉ. भावना शर्मा की बेटियों पर यह कविता? कॉमेंट कर के हमें ज़रूर बताएँ और लेखिका को हबि प्रोत्साहित करें। कवयित्री के बारे में अधिक जानने के लिए पढ़ें यहाँ।
बेटी दिवस पर अन्य विशेष रचनाएँ पढ़ें यहाँ:
- मेरी बेटी: बेटी दिवस पर प्रकाशित प्रमिला ‘किरण’ की यह कविता एक माँ की दृष्टि से बेटी के लिए प्रेम और ममता पूर्ण भावनाओं का खूबसूरत चित्रण है।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और उन्हें storiesdilse.in पर प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/guidelines-for-submission/।
PC: Manuchi-1728328 and Clker-Free-Vector-Images
1,448 total views
So beautiful & heart touching❤️❤️❤️❤️❤️🙏
Very nice poem 👍
Thank u
आप सभी के प्रोत्साहन के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏❤️
बहुत खूब हैं हमारी सब बेटियां। कविताओं के लिए शुभकामनाएं
Simply beautiful👍