संक्षिप्त परिचय: यह एक प्रेरणादायक कविता है जो पाठक को मुश्किल दौर में हिम्मत ना हारने की प्रेरणा देती है ।
ये कठिनाइयों का दौर है, मुसीबतों की है मार …
चलना है राही अकेले ,
विकट है पंथ मार..
फिर भी तू कोशिश कर, हिम्मत ना हार …
एक दिन मिल जाएगी मंजिल,
जरूर ..!!
यह महामारी का है दौर, चलना है संभल के..
कदम बढ़ाना है सोच समझ के,
बचाना है अपना घर बार.. फिर भी तू कोशिश कर, हिम्मत ना हार ….
एक दिन मंजिल मिल जाएगी,
जरूर …!!
ये विषम परिस्थितियों का दौर है ,
ना नौकरी है ना ठौर है..
पेट की भूख को ,
कैसे बुझाएँ यार..
फिर तो कोशिश कर ,
हिम्मत ना हार …
एक दिन मंजिल मिल जाएगी,
जरूर …!!
कवियत्री के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ: कवियत्री प्रेम कुमारी सेंगर
3,168 total views