संक्षिप्त परिचय: यह एक पत्रकार पर कविता है जो लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ को समर्पित है जो दिन रात कड़ी मेहनत और लगन शीलता से हम सब लोगों तक न केवल खबरें पहुंचाते हैं बल्कि समाज को सच्चाई से भी रूबरू कराते हैं।
अत्याचार अन्याय के विरुद्ध,
भरता नित नई हूंकार हूँ।
“हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”
लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ हूँ,
अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूँ।
मजदूर और मजबूर की आवाज,
समाज का एक अभिन्न अंग हूँ।
सच के लिए हरदम लड़ूँ,
निर्भीक हूँ नहीं लाचार हूँ।
“हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”
मेरी आवाज को रुकना कभी आया नहीं,
मेरी कलम को झुकना कभी आया नहीं।
रोज मिलते हैं सियासत के नए पहरेदार,
पर मेरे अस्तित्व को कोई गिरा पाया नहीं।
आईना दिखाने का साहस है मुझमें,
झूठ के लिए मैं उसकी हार हूँ।
“हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”
कैसी लगी आपको एक पत्रकार पर लिखी गयी यह कविता ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवयित्री को भी प्रोत्साहित करें।
कविता की लेखिका प्रिया चतुर्वेदी के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़ें पत्रकारिता पर एक और कविता यहाँ:
पत्रकारिता: पत्रकारिता का क्या महत्व है? हमारी दिनचर्या में किस तरह से समाहित है पत्रकारिता? जानने के लिए पढ़िए कवयित्री आरती वत्स की कविता पत्रकारिता ।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और उन्हें storiesdilse.in पर प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/guidelines-for-submission/।
PC: mrthetrain
5,468 total views