संक्षिप्त परिचय – गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति जी की वंदना करती है यह सुंदर कविता।
ऊँ श्री गणेशाय नम:
वाहन चूहे पर विराजे,
गणपति बप्पा मोरिया,
मेरे घर जल्दी आना,
रिध्दी- सिध्दी साथ लाना ।
प्रथम पूजा तुम्हारी करूँ,
आरती सजा कर लाऊँ,
मोदक का भोग लगाऊं,
फूल माला पहना कर,
तुम्हारा स्वागत करूँ,
श्रध्दा विश्वास से सिर नवाऊं,
गणपति बप्पा मोरिया,
मेरे घर जल्दी आना,
रिध्दी- सिध्दी साथ लाना ।
मंगलमूर्ति संकट नाशक,
हरो सारे कष्ट विघ्नहर्ता,
दुष्टों का तुम नाश करना,
भक्तों की रक्षा करना,
मनोकामनाएँ पूर्ण करना,
गणपति बप्पा मोरिया,
मेरे घर जल्दी आना,
रिध्दी- सिध्दी साथ लाना ।
एक दंत दया वंत कहलाते,
भक्तों की पीड़ा हर लेते,
सब रूपों में पूज्य हो तुम,
सब कार्यों को पूर्ण करते,
इसी से प्रथम पूजे जाते ।
संसारी जय जयकार करते ।
गणपति बप्पा मोरिया,
मेरे घर जल्दी आना,
रिध्दी- सिध्दी साथ लाना ।
स्वरचित कविता
उषा माहेश्वरी पुंगलिया जोधपुर राजस्थान
कैसी लगी आपको गणेश चतुर्थी पर कविता “गणपति बप्पा मोरिया’’ ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवयित्री को भी प्रोत्साहित करें।
कविता की लेखिका उषा रानी के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़िए गणेश चतुर्थी पर और कविताएँ :
- गणेश-जी : गणेश जी पर विशेष कविता ।
- गं-गणपते-नमः गणेश जी की वंदना करती कविता ।
पढ़िए उषा रानी जी की और कविताएँ :
- भंवर तनावों के : आज इंसान ने तरक़्क़ी तो बहुत कर ली है पर क्या वो जिस सुकून की तलाश में था वो उसे मिल पाया है? जीवन पथ के कुछ ऐसे ही संघर्ष पर प्रकाश डालती है उषा रानी जी की यह कविता ।
- यमराज बनी सड़कें : सड़क सम्पूर्ण मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है। कई सभ्यताएँ इसी के इर्द गिर्द बसी हैं। पर आज यह सड़क ही यमराज बन गयी है। इसी विषय पर है उषा रानी जी की यह सड़क सुरक्षा पर कविता ।
- फागुन का महीना: फागुन का महीना आता है तो साथ में लाता है रंगो का त्योहार होली – इसी त्योहार का जश्न मना रही है उषा रानी जी की यह कविता।
- वीर शहीदों की याद: शहीद दिवस पर विशेष श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए यह कविता वीर शहीदों को नमन है।
- हरे रंग का तोताराम कवयित्री उषा रानी की यह कविता एक प्यारी सी बाल कविता है एक तोते पर, जो एक प्यारी सी सीख भी देती है।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/
Photo by Hrutvikraj Mandekar
895 total views