संक्षिप्त परिचय: अनिल पटेल जी की यह हिंदी कविता विरह वेदना पर है। वे इस कविता में नायक और नायिका के बीच में विरह की वेदना की व्याख्या कर रहे हैं।
हर स्थान दृष्टि में तुम हो
मानो पृथ्वी के हर कण मे तुम हो
यकीनन मेरे जीवन के हर क्षण में तुम हो
बस एक मेरा देवयोग
जिसमें होकर भी तुम नहीं हो ।।
बाग में खिलते पुष्प मे तुम हो
पुष्प पर गिरी पानी की हर बूँद मे तुम हो
यकीनन मेरे देह का अर्ध्द भाग तुम हो
बस एक मेरा देवयोग
जिसमें होकर भी तुम नहीं हो ।।
सुर्य की हर अन्शु मे तुम हो
नये दिन कि हर अहर्मुख मे तुम हो
यकीनन मेरी हर त्रियामा के स्वप्न मे तुम हो
बस एक मेरा देवयोग
जिसमें होकर भी तुम नहीं हो ।।
संगीत के हर स्वर में तुम हो
मेरी कविता के हर शब्द मे तुम हो
यकीनन मेरे लिखने का कारण तुम हो
बस एक मेरा देवयोग
जिसमें होकर भी तुम नहीं हो।।
कैसी लगी आपको विरह वेदना पर यह कविता ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवि को भी प्रोत्साहित करें।
इस हिंदी कविता के लेखक ‘अनिल पटेल’ के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
अगर आपको यह कविता अच्छी लगी तो आपको उनकी यह कविता भी अच्छी लगेंगी:
- साहित्य की बिंदी: कवि अनिल पटेल की यह सुंदर कविता, हिंदी भाषा पर है। यह कविता हिंदी के गुणों की व्याख्या करते हुए हिंदी पढ़ने की प्रेरणा देती है।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/guidelines-for-submission/
PC: Larisa Birta
1,399 total views