संक्षिप्त परिचय: ‘तू ज़िंदगी है’ एक हिंदी कविता है जिसे कवि ज़ुबैर खाँन ने लिखा है। इस कविता में कवि अपने दिल के प्रेम को सुंदर शब्दों में बयाँ कर रहे हैं।
तू जिदंगी है ! तू है हकीकत
तू ही मेरी पहचान है !
महसूस जिसको मैं कर रहा हूँ,
क्या तू वही मेरी जान है!
जीता हूँ जिसे देखकर मैं,
महसूस करता हूँ खुद को जिसे देखकर मैं ,
महफूज जिस में मेरा बचपन,
जीया जो मैंने बरसो पहले बचपन,
क्या तू वही मेरी याद है !
मुद्दतों से पाया हे जिसको ,
दुआओं में माँगा है जिसको,
आँखों से “जुबैर” लगाया है जिसको,
जिसे देखता था मैं आसमान में ,
क्या तू वही आफताब है!
कैसी लगी आपको प्रेम पर बयाँ करती यह हिंदी कविता ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवि को भी प्रोत्साहित करें।
इस हिंदी कविता के लेखक ‘जुबैर खाँन’ जी के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़िए ज़ुबैर खाँ की एक और कविता :
अब तो कुछ करना होगा: यह कविता ‘अब तो कुछ करना होगा’ नारी पर हो रहे अत्याचारों पर आवाज़ उठाती हुई, नारी के लिए सशक्तिकरण की माँग करती हुई कविता है।
पढ़िए प्रेम पर और हिंदी कविताएँ:
- दीवाना: जैसा की इस कविता के नाम से प्रत्यक्ष है, कवि के. एस. मोबिन की यह सुंदर कविता ‘दीवाना’ – प्रेम और दीवानगी पर है।
- वो जो तुम नहीं हो, उस पल बहुत याद आती हो: यह कविता उन पलों का विवरण है जब हम अपने आप को अकेला महसूस करते हैं। जब सुंदर से सुंदर चीज़ भी अच्छी नहीं लगती है।पढ़िए कवि के एस मोबिन की यह सुंदर कविता।
- मर्द: यह कविता आपको मिलाएगी एक आदर्श पुरुष से। आज के मर्द से। पढ़िए आरती वत्स की यह सुंदर हिंदी कविता।
- तुम कहो आज मैं सुनूँगा: यह कविता दाम्पत्य प्रेम को बनाए रखने का उपाय बड़े ही सरल ढंग से समझाती है। कैसे? जानने के लिए पढ़िए शिखा सिंह (प्रज्ञा) की यह प्रेम पूर्ण कविता ।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/guidelines-for-submission/
PC: ana_j-375969
1,256 total views
बेहतरीन
बेहतरीन
👌👌👌बहुत ही सुन्दर कविता
रानी जी आप बहुत आगे तक जाओगी।