संक्षिप्त परिचय: आज के समाज में जहां एक तरफ़ स्त्री को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी जाती है वहीं समाज का एक हिस्सा उसे वांछित सम्मान दे पाने में भी असक्षम है। स्त्री पर लिखी गयी यह कविता एक स्त्री के हृदय की आवाज़ है उसी समाज के लिए।
हाँ मैं बदल गई हूँ,
क्यूंकि तुम्हारे चेहरे पर चढ़े
नकाब के पीछे के इंसान को पहचान गई हूँ..।
हाँ मैं बदल गई हूँ,
क्यूंकि तुम्हारे दिल बहलाने वाले मीठी
बातों के पीछे की सच्चाई को समझ गई हूँ..।
हाँ मैं बदल गई हूँ,
क्यूंकि तुम्हारे आँखों में जो मुझे नोच लेने
की गन्दी चाह छुपी है, उस चाह को जान गई हूँ..।
तुम्हारे धोखे और ढोंग भरे दिलोशों
के माया जाल में अब नही आती
शायद इसलिए मैं बदल गई हूँ…।
हाँ तुम सही हो मैं बदल गई हूँ,
क्यूंकि तुम्हारे गन्दे इरादों को
तुमसे ज्यादा मैं समझ गई हूँ..।
तुम्हारी झूठी प्रशंसा के
पीछे छिपे हर इरादे को भांप गई हूँ,
शायद इसलिए आज मैं बदल गई हूँ…।
हाँ मैं बदल गई हूँ,
क्यूंकि एक लड़की होने का
मतलब मैं बखूबी समझ गई हूँ,
कल तक जो थी एक मासूम गुड़िया
आज मैं बड़ी हो गई हूँ,
कैसे रहना है तुमसे बचकर
उस बचाव को सीख गई हूँ,
इसलिए मैं बदल गई हूँ
हाँ ये सच है, मैं बदल गई हूँ…।
कैसी लगी आपको स्त्री पर लिखी गयी यह कविता ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवयित्री को भी प्रोत्साहित करें।
यह कविता की लेखिका शिखा सिंह(प्रज्ञा) के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़िए कवयित्री शिखा सिंह की एक और कविता:
- तुम कहो आज मैं सुनूँगा : यह कविता दाम्पत्य प्रेम को बनाए रखने का उपाय बड़े ही सरल ढंग से समझाती है। कैसे? जानने के लिए पढ़िए शिखा सिंह (प्रज्ञा) की यह प्रेम पूर्ण कविता ।
पढ़िए स्त्री पर ही और कविताएँ:
- बेटियाँ: रानी कुशवाह की यह कविता ‘बेटियाँ’, बेटियों पर है। अपनी कविता के माध्यम से वे बेटियों का महत्व तो समझा ही रही हैं साथ ही रूढ़ीवादी सोच की वजह से उन की हो रही स्थिति पर भी प्रकाश डाल रही हैं।
- नारी: सुंदरी अहिरवार की यह कविता नारी पर है। यह कविता नारी के विशेष गुणों पर प्रकाश डालती है।
- बेटी: अनिल पटेल जी की यह कविता बेटी पर है। जो घर का महत्वपूर्ण अंश हो कर भी एक कुप्रथा से आज भी जूझती है।
- देवी शक्ति : यह कविता देवी शक्ति और आज की नारी शक्ति के अनेक रूपों का बहुत ही सुंदरता से वर्णन करती है। साथ ही आज के समाज को एक आईना भी दिखाती है।
- शिव शक्ति : कवियत्री आरती वत्स की यह कविता देवी शक्ति के बारे में है। इस कविता में वे देवी शक्ति के विभिन्न गुणों और विशेषताओं का सुंदरता से वर्णन करती है।
- अब तो कुछ करना होगा: यह कविता ‘अब तो कुछ करना होगा’ नारी पर हो रहे अत्याचारों पर आवाज़ उठाती हुई, नारी को सशक्तिकरण की माँग करती हुई कविता है। पढ़िए कवि जुबैर खाँन द्वारा लिखी गयी यह कविता।
- हमारी बेटियाँ: बेटी दिवस पर यह कविता, बड़े ही सरल शब्दों में हमारे जीवन में बेटियों के महत्व को उजागर करती है।
- खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी: झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का जीवन बयान करती सुंदर एवं सरल कविता ।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/guidelines-for-submission/
PC: Sasha Freemind
2,076 total views
दीदी आपने समाज को अपनी कविता के माध्यम से अच्छा जवाब दिया हर लडकी को ऎसा ही जवाब इस समाज के लोगों को देना चाहिए जो बेटियों को आगे बढ़ने से रोकते हैं🙏🏻🙏🏻
Thankyou dear