संक्षिप्त परिचय: जब बहुत दिनों तक हम अपनों से मिल नहीं पाते। उनके साथ बैठ कर बातें नहीं कर पाते। उनके साथ कहीं घूमने नहीं जा पाते तो मन में कुछ भाव उठते हैं। वही भाव व्यक्त कर रही हैं शिखा सिंह ‘प्रज्ञा’ जी अपनी इस हिंदी कविता “चलो आज कहीं घूम आते हैं” में ।
यूं कब तलक पैरों को घरों में बांधते हैं,
चलो आज फिर से साथ कहीं घूम आते हैं।
कई महीनों से मैं खुलकर मुस्कुराया नहीं,
चलो न आज फिर से साथ में मुस्कुराते हैं।
तू कुछ अपनी सुनाना कुछ मेरी सुन लेना,
चलो न आज बैठ कर कहीं बाते करते हैं।
किताबें बहुत सारी पढ़ लीं मैंने अबतक,
चलो किताबों के बारे में ही बताते हैं।
ये कविताऐं गजलें नज़्में हम नहीं जानते,
चलो आज तुमसे हम कुछ नया सीख जाते हैं।
मेरे अपने मुझसे जो खो गए जिंदगी में,
चलो न आज सभी को फिर से साथ लाते हैं।
दर्द के तराने बहुत पढ़ लिए जिंदगी में,
चलो न आज तुमको कुछ नया सा पढ़ाते हैं।
बहुत दिनों से तुम भी सुकूँ से सोए नहीं हो,
चलो न आज दो पैक मार कर सो जाते हैं।
कैसी लगी आपको यह हिंदी कविता ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवयित्री को भी प्रोत्साहित करें।
इस कविता की लेखिका शिखा सिंह ‘प्रज्ञा’ के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़िए कवयित्री शिखा सिंह ‘प्रज्ञा’ की और हिंदी कविताएँ:
- तुम कहो आज मैं सुनूँगा : यह कविता दाम्पत्य प्रेम को बनाए रखने का उपाय बड़े ही सरल ढंग से समझाती है। कैसे? जानने के लिए पढ़िए शिखा सिंह (प्रज्ञा) की यह प्रेम पूर्ण कविता ।
- हाँ मैं बदल गई हूँ: आज के समाज में जहां एक तरफ़ स्त्री को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी जाती है वहीं समाज का एक हिस्सा उसे वांछित सम्मान दे पाने में भी असक्षम है। यह कविता एक स्त्री के हृदय की आवाज़ है उसी समाज के लिए।
- ऑनलाइन क्लास: लॉक्डाउन के समय में एक परेशानी बच्चों की भी है – वह है ऑनलाइन क्लास। इस क्लास को करने में क्या परेशानियाँ आती हैं जानिए इस हिंदी हास्य कविता में।
आपको दोस्ती और प्यार पर यह कविताएँ भी अच्छी लगेंगी:
- मर्द: यह कविता आपको मिलाएगी एक आदर्श पुरुष से। आज के मर्द से। पढ़िए आरती वत्स की यह सुंदर हिंदी कविता।
- तुम न आए: ‘तुम न आए’ एक हिंदी कविता है जिसे कवि ज़ुबैर खाँन ने लिखा है। यह एक प्रेम कविता है जिसमें कवि अपने प्रेम का इंतज़ार कर रहे हैं।
- कोहिनूर : बचपन हमारे सम्पूर्ण जीवन का आधार बनता है। बचपन की कई सारी बातें हम अपने साथ हमेशा रखते हैं। और ऐसे ही होते हैं बचपन के दोस्त। बस कुछ ऐसा ही कह रहे हैं उम्मेद सिंह सोलंकी “आदित्य” अपनी हिंदी कविता “कोहिनूर” में ।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और उन्हें storiesdilse.in पर प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: Submit your stories / poems
PC: Alex Iby
1,772 total views