गणेश जी

डॉ भावना शर्मा की रचना | Written by Dr. Bhawna Sharma

गणेश जी । ganesh ji | ganesh chaturthi | गणेश चतुर्थी

आज गणेश चौथ है,
गणपति जी का दिन आया है।


करो स्वागत सब मिलकर,
आये गणपति हमारे घर ।


खुशी मनाओ मंगल गाओ ,
गणपति आये दुख दूर करने को ।


साथ में लाये रिद्धि सिद्धि को,
गणपति करेंगे खुशियों की बौछार।


जब जब गणपति है आते घर,
तब तब सब के कष्ट मिटते ।


जीवन के घर दुख दर्द को,
गणपति पल में दूर कर देते।


प्रथम देवता गणपति हमारे,
शिव पार्वती के पुत्र है प्यारे।


मूशक है इनकी सवारी,
करता है ये गणपति की सेवा ।
 
लड्डू मोदक का लगता भोग,
मिट जाते हैं सब के रोग।


दया के सागर सुख के करता,
गणपति हमारे प्रथम देवता ।


जय श्री गणेश

चित्र के लिए श्रेय: starline

 1,357 total views

Share on:

3 thoughts on “

गणेश जी

डॉ भावना शर्मा की रचना | Written by Dr. Bhawna Sharma

  1. उत्तम विचारोद्घाटन के लिए भूरि-भूरि
    शुभाभिनन्दनग्रहण हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *