संक्षिप्त परिचय: गाँव का जीवन शहर के जीवन से अलग होता है, पर उसमें कुछ वे विशेषताएँ होती हैं जो शहर में ढूँढने से भी नहीं मिलती। कौन सी होती हैं ये विशेषताएँ ? जानने के लिए पढ़िए गाँव पर यह कविता ।
एक मित्र ने कहा –
” सौंधी महक , औ प्रथम फुहारें
उड़ती तितली, औ मन्द बयारें,
सघन पुष्प की सुन्दर लतिका
सावन की निर्झर बौछारें ।
नहर किनारे लगे वृक्ष से
फल खा-खा कर नहर नहाना,
गर्म गर्म गुड़ गन्ने का रस
पीकर घर को दौड़ लगाना।
कोयल के स्वर और मल्हारें
झूलों पर इठलाती गातीं
ताई , चाची और बालाएं ,
जाने सब अब कहां खो गईं
स्वप्न दृश्य सी बात हो गईं ।
पनघट के वे सरस दृश्य थे
होरी के हुरियार मस्त थे ,
सब ही मिलजुल कर रहते थे
सब के दुख में सब सहते थे।
सब ही वे इतिहास हो गए ।
निर्मल आकाशी वे तारे
कहीं ध्रुव, सप्तॠषी सारे ,
तारों की गंगा आकाशी ,
दौड़ लगाते चन्दा प्यारे ,
जानें कहां विलुप्त हो गए ।
कल्लो काकी की गाथाएं,
मन्नो बूआ की बाधाएं ,
चाचा जी के आल्हा-ऊदल
दादी की सब देव कथाएं ,
जाने कहां सुसुप्त हो गए । “
मैं ने कहा–
“” शायद होता तो अब भी है
जो सब कुछ जैसा पहले था
मौलिकता से भाग भाग कर ,
जो था सब हम ही भूले हैं ।
कोयल के स्वर ,गन्ध भूमि की
उड़ती तितली , सावन के झर
वे सब अब भी उड़ते गाते हैं
गन्ध सुमधुर धुन फैलाते हैं ।
पर , हम ही तो भूल गये है
गांवों छोड़ सब दूर हुए हैं ,
बढ़ती जाती धन आराधना
क्रत्रिम वैभव भोग साधना ।
हमने ही तो स्वयं चुने हैं ,
सपने मन में विविध बुने है
उठता धूंआ ,घुटती सांसें,
विश्वासों की लुटती आसें।
घर छोड़े हैं मकान बनाए,
बाग छोड़ बहु मंजिला भाए,
इसीलिए सब न्यून हुआ है ,
न्यून कहीं तो शून्य हुआ है ।
मांटी की वो सुगन्ध चाहिए ,
फूलों की रसगन्ध चाहिए,
उड़ती तितली बौर बाग के,
आत्म,बन्धु, सौहार्द चाहिए।
वापस चलें गांव अपने को
काका,ताऊ ,दादी के घर
नहर किनारे लगे बृक्ष से
तोड़ आम जामुन खाने को ।
तरुणाई फिर से पाने को
शुद्ध दूध,घी माखन खाकर
उन्नत प्रतिरोधकता पा कर
रोगों से बस लड़ जाने को।
अपनापन पाने अपनों का ,
सच करने मन के सपनों का,
खिलता बचपन औ यादों का,
यौवन के उन भूले वादों का ।
मधुर मधुर सा ही सब होगा,
ईर्ष्या,जलन मुक्त जग होगा ,
सच्ची होली ईद मनेंगीं ,
छोटी, बड़ी दुकान सजेंगीं।
हिल-मिल कर अब रहें गांव में,
अपना ही धन्धा करें साथ में ,
कम में ही काम चल जाएगा ,
पर,सुख परिवारिक आएगा । “”
…… प्रभात शर्मा 16.03.2021
कैसी लगी आपको गाँव पर यह विशेष कविता ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवि को भी प्रोत्साहित करें।
कवि प्रभात शर्मा जी के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़िए कवि प्रभात शर्मा जी की अन्य कविताएँ :
- एक भावांजलि ….. नया साल 2021: नववर्ष २०२१ के उपलक्ष्य में आपके लिए ढेर सारी शुभ कामनाएँ लिए प्रभात शर्मा जी की नया साल पर यह कविता।
- एक भावांजलि ….. पत्थर को: एक पत्थर के जन्म से ले कर पत्थर की अनेकों विशेषताओं का वर्णन करती ये पत्थर पर कविता, पत्थर को सही मायने में भावांजलि है।
- स्वर्ण-प्रकाश: प्रकृति पर उत्कृष्ट कविता ।
- सजल-नयन: यह सुंदर कविता उस क्षण का विवरण करती है जब हम अपने अंत:करण के प्रेम का सत्य समझ लेते हैं।
- एक भावांजलि दिवंगत को: दिवंगत को भावांजलि देती हुई एक कविता।
- एक भावांजलि….. हिन्दी भाषा को : हिंदी दिवस पर यह कविता – हिंदी भाषा की विशेषताओं का सुंदरता से वर्णन करती है।
- एक भावांजलि ….कवि मन को : यह एक प्रेरक कविता है जिसे लिखा है कवि प्रभात शर्मा जी ने। इस कविता के माध्यम से वे कवियों को सत्य और साहस के पथ पर चलने की प्रेरणा दे रहे हैं।
पढ़िए ऐसी ही गाँव के अलग परिवेशों पर कुछ और कविताएँ :-
- किसान: किसान एक देश के आधार से कम नहीं होते क्योंकि उनके द्वारा पैदा की गयी फसल ही उस देश की पूरी जनता खाती है। आज किसान परेशान हैं, उनकी इन हालातों पर है यह छोटी सी कविता जिसे लिखा है अंकिता असरानी ने।
- विषय स्वदेशी: स्वदेशी पर यह कविता स्वदेशी समान अपनाने की प्रेरणा देती है। साथ ही स्वदेशी अपनाने के महत्व को समझाती है।
- प्रवासी मज़दूर | A Hindi Poem on migrant workers: जब मार्च २०२० में कोरोना वाइरस के चलते पूरे भारत में लॉक्डाउन लगा था तब प्रवासी मज़दूर ने खुद को असहाय पाया था और वे पैदल ही अपने घर, अपने गाँव के लिए निकलने पर मजबूर हो गए थे। ऐसे ही प्रवासी मज़दूर की पीड़ा के ऊपर है यह कविता।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/
Photo by Birmingham Museums Trust
564 total views