संक्षिप्त परिचय: आरती वत्स इस कविता में उस साथ की बात कर रही हैं जो कुछ लम्हों का ही था। वे उस राह की बात कर रही हैं जो आगे जा कर दो रास्तों में बँट जानी थी।
अच्छा सुनो,
तुम मेरी अनकही कहानी का हिस्सा हो,
जिसका हर एक पन्ना
हम दोनों ने
बड़े इम्तियान से लिखा है,
जानते है हम दोनों
इस कहानी के रास्ते
एक दिन अलग होंगे,
लेकिन फिर भी हमने
अपने हर एक पल को
पूरी ईमानदारी से जिया है,
दोनों की वफ़ा
एक प्यार की मिशाल बनेगी,
ज़िंदगी में आयी
जो कभी मुश्किल
फिर भी
हमारी परछाई एक दूसरे के
साथ खड़ी मिलेगी,
हमें जमाने की इजाज़त की ज़रूरत नहीं,
इस प्यार को मुक्कमल होने के लिए
हमें काले डोरे की ज़रूरत नहीं,
अक्सर सात फेरों वाले रिश्ते भी
अधूरे रह जाते है
और रूह से जुड़े रिश्ते
अक्सर मुक्कमल हो जाते हैं,
तेरी पाक मोहब्बत
इस रिश्ते की मिसाल बन गयी,
तूने अपनों की अहमियत
मुझे समझा दी,
कभी ना दूर रहूँ खुद से ही
ऐसी खुद से मोहब्बत करनी सीखा दी,
खुद के स्वाभिमान,अभिमान
और प्रतिभा की
क़दर करनी सीखा दी,
अब तू ही बता ऐ-हमसफ़र
कैसे भूलूँ तुझे
तूने तो मुझे एक नयी ज़िंदगी
फिर से उधार की
दिला दी।
माना कि
खुशनसीब समझते है लोग,
लेकिन पागल है वो सब,
मेरे बेचैन दिल का
हाल जानते नहीं है वो लोग,
कैसे समझाऊँ जमाने को,
मेरे सफ़र के हमसफ़र
नहीं लिखे खुदा ने
मेरे नसीब में,
हम थोड़े देर क्या हुए
ज़िंदगी के सफ़र में
हमारा इश्क़ यूँ नीलाम हुआ
भरी महफ़िल में।
हमने तो खुद को
बहुत समझाया था,
लेकिन हम भी क्या करते
ख़ुदा फिर से हमें
टूटने को जो लाया था
फिर से उसी मोड़ पर,
फिर से उसी मोड़ पर।।
यह कविता आरती वत्स ने लिखी है। उनके बारे में जानने के लिए पढ़े यहाँ: आरती वत्स
उनकी एक और कविता पढ़िए यहाँ:
- शिव शक्ति: आरती वत्स की यह कविता देवी शक्ति के बारे में है। इस कविता में वे देवी शक्ति के विभिन्न गुणों और विशेषताओं का सुंदरता से वर्णन करती है।
- मर्द: यह कविता आपको मिलाएगी एक आदर्श पुरुष से। आज के मर्द से।
PC: tinamosquito
2,487 total views
thanks for a beautiful presentation as i wanted❣️
great beta
keep it up
Good to see you my princess
You write awesome