संक्षिप्त परिचय : ज़िंदगी किस की कैसी कटेगी किसी को नहीं पता। पर कुछ बातें हैं जो नहीं बदलती, कुछ ऐसी ही बातें समझाती हुई है उषा रानी जी की यह कविता जो अहंकार की भी बात करती है।
जिंदगी का हर पल बदलता रहता
हम पाकर खुश होकर उछलते,
अंहकार का भाव हमारे चेहरे पर
चमचमाता खुशियाँ बिखेर देता ।
हम भी कुछ हैं का भाव
अंहकार को पोषता रहता ।
लेकिन अधिक की लालसा
सही-गलत रास्तों पर दौड़ती
एक दिन पश्चाताप देती ।
बहुत पाकर भी मन
अधिक देर खुश नहीं रहता ।
फिर नई लालसा जन्म लेती ।
जिंदगी निन्यानवे के चक्कर में
घूमती रहती और
अंहकार का ग्राफ बढ़ता जाता ।
जिस दिन कोई भूकंप का झटका
आता सब एक साथ छीन ले जाता ।
उस दिन कोई मदद को हाथ नहीं
बढ़ाता ।
अंहकारी अकेला रह जाता ।
पाकर गुमान न कर,
खो कर ग़म न कर ।
जिंदगी हर पल बदलती रहती ।
स्वरचित कविता
उषा रानी पुंगलिया जोधपुर राज०
कैसी लगी आपको बदलते जीवन में अहंकार पर कविता ‘तू गुमान न कर ’ ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवयित्री को भी प्रोत्साहित करें।
कविता की लेखिका उषा रानी के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़िए उनकी कविताएँ:
- शिक्षक सूर्य सा होता: जीवन में एक शिक्षक का क्या महत्व होता है? एक शिक्षक सूर्य सा क्यों होता है? जानने के लिए पढ़िए उषा रानी जी की यह शिक्षा दिवस पर विशेष कविता।
- चलो कान्हा संग खेलें होली : होली का त्यौहार हो और कान्हा की बात ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता। कान्हा की ही नटखटता और होली की मस्ती का अनोखा संगम है उषा रानी जी की यह कविता।
- जीवन साथी पुस्तकें | एक कविता : पुस्तक – एक ऐसी वस्तु है जिस की तुलना एक जीवन साथी से भी हो जाती है। सिर्फ़ जीवनसाथी ही नहीं इसे कई और नाम भी दिए गए हैं। पुस्तकों का ही महत्व समझाती है, उषा रानी जी की यह कविता ‘ जीवन साथ पुस्तकें ‘ है।
- औरत तुम: औरत होना आसान नहीं है। प्रकृति ने भी तो उसे कितनी ज़िम्मेदारियाँ दी हैं निभाने को। ऐसी ही औरत की खूबियों पर प्रकाश डालती है यह कविता ।
- सारे मौसम खो गए हैं: जीवन में खुश रहने के लिए क्या ज़रूरी है? क्या वह इंसान जिसके पास में सब कुछ है, खुश है? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब देती हुई कवयित्री उषा रानी की यह जीवन पर कविता ।
- जवान तुझे सलाम | गणतंत्र दिवस पर कविता: गणतंत्र दिवस पर लिखी गयी यह कविता भारत के उन वीर जवानों को सलाम करती है जिन्होंने देश के लिए अपने जान देने से पहले एक बार नहीं सोचा ।
- दादी तुम चुप क्यों हो?: कवयित्री उषा रानी की यह कविता बूढ़ी दादी माँ के लिए कई सवाल लिए है। पढ़ के ज़रूर बताइएगा कि क्या आपके दिल में भी ऐसे ही सवाल आते हैं ?
- पुरुष का मौन: जहाँ आज सब स्त्री पर हो रहे अत्याचारों को ध्यान में रखते हुए उन पर कविताएँ लिख रहे हैं, जो कि समय की माँग भी है वहीं एक ऐसी कविता की भी ज़रूरत है जो पुरुष के समाज में योगदान पर भी प्रकाश डाले। ऐसी ही एक कविता है ‘पुरुष का मौन’ जिसे लिखा है उषा रानी ने।
पढ़िए अहंकार पर कविता :-
- स्वार्थी संसार: इस कविता में कवि बता रहे हैं कि कैसे दुनिया में सभी स्वार्थी हैं और सब के हित के लिए यह संसार क्या कर सकता है। पढ़िए यह हिन्दी में कविता।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/
Photo by wen panda
2,283 total views