यूँही लोग इक रोज । हिंदी की कविता

उपकार सारांश की रचना | Hindi Poem written by Upkar Saransh

यूँही लोग इक रोज । हिंदी की कविता | उपकार सारांश की रचना | Hindi Poem written by Upkar Saransh

संक्षिप्त परिचय: उपकार सारांश जी की हिंदी में लिखी यह कविता एक कटु सत्य उजागर करती है। ऐसा सत्य जो हमें पता भी है और जिस के बारे में हम सोचना भी नहीं चाहते ।

यूँही लोग इक रोज
साईकिल चलाते,
थैले टांगे , दिखना
बंद हो जाएँगे।

उनकी मौत से पहले
की कारीगरी
उन्हें मुक्त नहीं कर पायेगी,
भयभीत का रहस्य
परास्त नहीं होगा।

आधुनिकता का चोला
पहने बेटों से,
उम्मीद सिर्फ इंतज़ार
करवाती रहेगी
उनकी मौत तक।

हाथ की नसें चमड़ी
को उधेड़ कर दिख
रही होगी,
धीमे से बहता रक्त
जैसे अभी थमने वाला हो।

वो हाथ मे लकड़ी
लिए लोग
इक रोज दिखना
बंद हो जाएँगे,
उनका सफ़र जारी रहेगा
उनके वात्सल्य में।


कैसी लगी आपको यह हिंदी में लिखी कविता ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवि को भी प्रोत्साहित करें।
इस कविता के लेखक उपकार सारांश के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।


पढ़िए कवि उपकार सारांश की और कविताएँ यहाँ:

  • अजीब सी रात: यह हिन्दी कविता एक महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डालती है – मानसिक स्वास्थ्य पर। हम सब मिल कर कैसे किसी की ऐसे में सहायता कर सकते हैं आइए जानिए इस कविता में।
  • घटस्थापना का पावन दिन: कवि उपकार सारांश की यह कविता माँ दुर्गा पर है। यह कविता माता दुर्गा और उनके अनेक रूपों का गुणगान करती है।

पढ़िए और हिंदी की कविताएँ और बताएँ आपको कैसी लगी:

  • स्वर्ण-प्रकाश: प्रभात शर्मा जी की यह प्रकृति पर एक उत्कृष्ट कविता है।
  • तू ज़िंदगी है: ‘तू ज़िंदगी है’ एक हिंदी कविता है जिसे कवि ज़ुबैर खाँन ने लिखा है। इस कविता में कवि अपने दिल के प्रेम को सुंदर शब्दों में बयाँ कर रहे हैं।
  • साहित्य की बिंदी : हिंदी कविता संग्रह में यह कविता अनिल पटेल द्वारा लिखी गयी है तथा हिंदी भाषा पर है। यह कविता हिंदी के गुणों की व्याख्या करते हुए हिंदी पढ़ने की प्रेरणा देती है।
  • ऐ दिल तू ज़रा सी खुशी ढूंढ ले: इस सुंदर हिंदी कविता के ज़रिए कवयित्री गुंजन सिंह खुश रहने की प्रेरणा दे रही हैं। कई बार ऐसा हो जाता है कि लगता है अब ज़िंदगी में खुश होने की वजह नहीं हैं – उन पलों का ज़िक्र करती हुई यह हिंदी कविता ।
  • शब्द मंथन 1 – मंगलम: कवि शंकर देव तिवारी द्वारा लिखी गयी यह कविता।
  • तुम कहो आज मैं सुनूँगा : यह कविता दाम्पत्य प्रेम को बनाए रखने का उपाय बड़े ही सरल ढंग से समझाती है। कैसे? जानने के लिए पढ़िए शिखा सिंह (प्रज्ञा) की यह प्रेम पूर्ण कविता 
  • हिम्मत न हार: कवयित्री प्रेम कुमारी सेंगर द्वारा लिखी गयी यह एक प्रेरणदायक कविता है ।
  • शिव शक्ति : कवयित्री आरती वत्स की कविताओं (Hindi Poems) में यह एक उत्कृष्ट कविता है।इस कविता में वे उस साथ की बात कर रही हैं जो कुछ लम्हों का ही था। वे उस राह की बात कर रही हैं जो आगे जा कर दो रास्तों में बँट जानी थी।
  • मेरी बेटी: श्रीमती प्रमिला मेहरा ‘किरण’ की बेटी पर कविता।
  • मन : यह कविता जीवन में मन की विभिन्न अटखेलियों का सुंदरता से वर्णन करती है। यह हिंदी कविता लिखी है डॉ भावना शर्मा ने।
  • कोहिनूर: बचपन हमारे सम्पूर्ण जीवन का आधार बनता है। बचपन की कई सारी बातें हम अपने साथ हमेशा रखते हैं। और ऐसे ही होते हैं बचपन के दोस्त। बस कुछ ऐसा ही कह रहे हैं उम्मेद सिंह सोलंकी “आदित्य” अपनी हिंदी कविता “कोहिनूर” में ।
  • लॉकडाउन आदमीयोगेश नारायण दीक्षित जी यह कविता लॉकडाउन में भारत के एक आम आदमी की लॉकडाउन में हो रही हालत को बयाँ करती है|
  • वो जो तुम नहीं हो, उस पल बहुत याद आती हो: यह कविता उन पलों का विवरण है जब हम अपने आप को अकेला महसूस करते हैं। जब सुंदर से सुंदर चीज़ भी अच्छी नहीं लगती है। 
  •  समर्पण: कवि सौरभ कुमार की भावपूर्ण कविता।

अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/


PC: Nick Fewings

 899 total views

Share on:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *