संक्षिप्त परिचय: कवि अनिल पटेल की यह सुंदर कविता, हिंदी भाषा पर है। यह कविता हिंदी के गुणों की व्याख्या करते हुए हिंदी पढ़ने की प्रेरणा देती है।
एक बार हिंदी पढ़ कर देख ,
स्वयं को हिंदी में ढक कर देख ,
वो गोपियों की विरह वेदना ,
प्रेमचंद की शोषित वर्ग संवेदना ,
स्वयं को हिंदी में खोकर देख ,
मीरा आरति में रोकर देख ,
स्वयं को प्रेम माठि में ढककर देख ,
एक बार रामेश्वर त्रिपाठी पढ़ कर देख ,
नव रस की रसखान है हिंदी ,
भारत की पहचान है हिंदी ,
वो मैथिली की त्रिखण्ड पदावली ,
वो तुलसी की राम कवितावली ,
नाभादास की हर रचना में धर्म है ,
हिंदी के हर भाव मे वर्म है ,
हिंदी उत्थान ही हमारा कर्म है ,
साहित्य के हर शब्द में मर्म है ,
एक बार हिंदी पढ़ कर देख ,
स्वयं को हिंदी में ढक कर देख ,
करुणामयी नदी में बहती है हिंदी ,
कबीर साहित्य से विस्तृत है हिंदी ,
मेरे स्वप्न्न में सहेजी हुई है हिंदी ,
सुंदर स्मृतियों में सजी हुई है हिंदी ,
मेरी हर कविता में महती है हिंदी ,
मेरे हिय छूकर निकलती है हिंदी ,
मेरे जीवन की हर उमंग में लिपटी ,
मेरे नवजीवन को निखरती है हिंदी ,
जब भी इसे पढ़ता हूं ,
मुझे अच्छा लगता है ,
इसका हर शब्द मुझे सच्चा लगता है ,
एक बार हिंदी पढ़ कर देख ,
स्वयं को इसमें ढक कर देख ।
कैसी लगी आपको हिंदी पर यह कविता ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवि को भी प्रोत्साहित करें।
इस हिंदी कविता के लेखक ‘अनिल पटेल’ के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
अगर आपको यह कविता अच्छी लगी तो आपको हिंदी में यह कविताएँ भी अच्छी लगेंगी:
- एक भावांजलि….. हिन्दी भाषा को: इस कविता में कवि हिंदी भाषा की विशेषताओं बता रहे हैं।
- शब्द मंथन 1 – मंगलम: हिंदी शब्दों को सुंदरता से प्रयोग करती हुई यह कविता मनुष्य को अपने कर्म पर सदैव विश्वास बनाए रखने की प्रेरणा देती है ।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/guidelines-for-submission/
PC: Anurag Garg
904 total views