संक्षिप्त परिचय: कवयित्री सुंदरी अहिरवार की ये एक उत्साह बढ़ाने वाली कविता है। इस कविता के माध्यम से वे पाठक को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने की प्रेरणा दे रही हैं।
तू चलता चल मुसाफिर मंजिलों की ओर
लाख आए रुकावटें ,तू उनको हटाता चल ।
जब तक मनचाही राह न मिल जाए,
तब तक चलता चल।
तू चलता चल मुसाफिर मंजिलों की ओर,
लाख आए रुकावटें ,तू उनको हटाता चल।
हौसलों से सकारात्मकता से तेरा हृदय है भरा,
फिर तू क्यों सोचता है सारा जहां है बुरा,
पूर्व से निकलने वाला सूरज, पश्चिम में डूब जाता है, वह अपना कार्य नित्य करता है।
तू भी अपने लक्ष्य को एक नई राह दे,
तू अपने सपनों और ख्यालों को एक नई उड़ान दे।
जब- जब चलना तू शुरू करेगा लोग तुम्हें चलने से रोकेंगे।
तुझे हराने की कोशिश पूरी जरूर करेंगे,
फिर भी रुकना नहीं राह बदलना नहीं,
तू चलता चल मुसाफिर मंजिलों की ओर,
लाख आए रुकावटें, तू उनको हटाता चल।
हर चीज के हैं दो पहलू हार तेरी हुई है ,तो जीत भी तेरी ही होगी।
जीवन की राह तेरे अंधेरे से उजाले की ओर कौशलता, कर्मठता ,वीरता ,साहस, ईमानदारी, तेरे साथ रहेंगे।
वीरता के गीत गाते तू चलता चल मुसाफिर मंजिलों की ओर………………..
कैसी लगी आपको उत्साह बढ़ाने वाली यह कविता ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवयित्री को भी प्रोत्साहित करें।
कविता की लेखिका सुंदरी अहिरवार के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़िए सुंदरी अहिरवार की एक और कविता:
- नारी: सुंदरी अहिरवार की यह कविता नारी पर है। यह कविता नारी के विशेष गुणों पर प्रकाश डालती है।
पढ़िए उत्साह बढ़ाने वाली अन्य कविताएँ:
- हिम्मत न हार: यह एक प्रेरणादायक कविता है जो पाठक को मुश्किल दौर में हिम्मत ना हारने की प्रेरणा देती है ।
- चिंता का चिंतन: इस प्रेरणादायक कविता में कवि वर्तमान को श्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा दे रहे हैं क्योंकि हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर ही निर्भर करता है ।
- ऐ दिल तू ज़रा सी खुशी ढूंढ ले: इस सुंदर हिंदी कविता के ज़रिए कवयित्री खुश रहने की प्रेरणा दे रही हैं। कई बार ऐसा हो जाता है कि लगता है अब ज़िंदगी में खुश होने की वजह नहीं हैं – उन पलों का ज़िक्र करती हुई यह हिंदी कविता ।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/
PC: Marion Wellmann
2,523 total views
Bahut shandar
अनमोल शब्दों की मालाओ से प्रेषित आपकी यह कविता युवाओं से लैकर सभी के मन को प्रोत्साहन प्रदान करेगी ।
बहुत ही सुंदर शब्दों से आपने कविता को सजाया है;
बहुत आनंद आया आपकी कविता पड़ने में जैसा आपका नाम हैं उसी प्रकार प्रदर्शित किया है आपने अपनी कविताओं को 👌🙏💐
वीर रस से ओत प्रोत आपकी यह रचना बहुत ही उत्साह वर्धक और सरहनीय है आपकी अपनी गध एवं पध्य रचनायों से हिन्दी साहित्य को सुन्दरी नामक एक नया सितारा मिल गया गया !
बहुत सुन्दर 👌👌👌