कवयित्री प्रमिला ‘किरण’ | Poetess Pramila ‘Kiran’

प्रमिला किरण | Pramila Kiran

नाम :- श्रीमती प्रमिला मेहरा ‘किरण’
पिता का नाम-श्री राम सहाय जी मेहरा
पता-इंदौर (मध्यप्रदेश)
शिक्षा-एम.ए.फिलोसाफी से
पति-श्री रोहित
व्यवसाय-ग्रृहणी
विधा-कविता, ग़ज़ल, मुक्तक
साहित्यिक उपलब्धि :-
एक एकल संग्रह – आपात में सृजन
सांझा संकलन – क्षितिज,मातृपित्र,कंटरी आफ इंडिया
विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित रचनाएं।
सम्मान– विविध संस्सथाओं द्वारा सम्मानित मध्यप्रदेश,उ०प्र० मंचों द्वारा ।
विषेश उपलब्धियां
2008 में सोनी टीवी पर प्रसारित मशहूर धारावाहिक ‘मन में है विश्वास’ धारावाहिक एक एपिसोड में लिखने का अवसर जिसके सूत्रधार नितिश भारद्वाज जी थे।


पढ़िए उनकी कविता मेरी बेटी

 1,210 total views

Share on:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *