संक्षिप्त परिचय : क्या है आजकल का शौक़? क्यों कोई ऐसा है जिससे पूछ पाना की वो कैसे हैं मुश्किल है? पढ़िए शंकर देव तिवारी जी की हिन्दी में कविता “आजकल का शौक़”।
शब्द मंथन 1
यतार्थ
हार करके जीत जाना
गैर मतलब बात करना
आजकल का शौक है
बिन मुहब्बत इश्क करना
अपनी ढपली अपना राग
घूम घाम के बन जाओ खास
आस पास के रोग निदान
एरा गैरा नत्थू खास
दुःखी बहुत हूँ खोकर भ्रात
अब नहीं रही किसी से आश
राम राम करना अब भारी
करुं प्रार्थना किससे आश
चला गया वो बिन पूछे ही
अपनी पीड़ा बिन बतलाए
खाता पीता बहुत दवाएं
कैसे क्या किससे बतलाएं
सपना देखा जीवन का है
वह आदत नहीं भुला सका
औरों के संग घूम रहा है
बंधुआ किसी का हो न सका
तुम अब दूर हो
पास इतने और हो
हर किसी का बस नहीं
पूछ पाए कैसे हो
शंकर देव तिवारी
कैसी लगी आपको यह हिन्दी में कविता, “आजकल का शौक”? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवि को भी प्रोत्साहित करें।
शंकर देव तिवारी जी के बारे में और जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़िए उनकी और कविताएँ यहाँ:
पढ़िए हिन्दी में कविताएँ :-
- मुल्क़ के हालात | भारत देश पर कविता : भारत देश आज कुछ कठिनाइयों से जूझ रहा है। इन्ही कठिनाइयों पर प्रकाश डालती है यह कवि संदीप कुमार कटारिया जी की भारत देश पर कविता ‘मुल्क के हालात’।
- बिना तेरे: प्रेम में बिछड़ना, अपने प्रेम के बिना रहना, उन्हें भूलने की कोशिश करना पर फिर भी ना भूल पाना – बस ऐसे ही दर्द को बयाँ करती है यह कविता ‘बिना तेरे’।
- फिर से गूँजा बसंती राग: बसंत ऋतु के आगमन से नए ऋतु के साथ-साथ बहुत कुछ नया आता है। ऐसे ही नए ऋतु में नयी-नयी आशाएँ लिए हुए हैं यह बसंत ऋतु पर कविता ।
- कृषि कानून: आज भारत में कई किसान कृषि क़ानून का विरोध कर रहे हैं। आज के इसी माहौल पर कुछ अनोखे ढंग से प्रकाश डालती योगेश नारायण दीक्षित जी की यह कविता ।
- क्रिसमस का उल्लास: साल के आख़िरी माह दिसंबर और आने वाले नए साल की शुभकामनाएँ लिए यह छोटी सी हिंदी कविता ‘क्रिसमस का उल्लास’।
- बाजारों में तुम खूब चलोगे: इस दुनिया में कुछ चीजें क्यों होती हैं ये किसी को समझ नहीं आता। ऐसे ही कुछ पहलूओं पर व्यंग्य करती है ये व्यंग्यात्मक कविता ‘बाजारों में तुम खूब चलोगे’ ।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/
Photo by Akshay Paatil
438 total views