संक्षिप्त परिचय: एक तरफ़ जहां भारत प्रगतिशील देश है वहीं आज भी ऐसी कुरीतियाँ हैं जो लोग नहीं छोड़ पा रहे हैं। ऐसी ही एक कुरीति है कन्या भ्रूण हत्या की। ऐसी कुरीति का पालन ना करने की प्रेरणा देती पढ़िए यह कन्या भ्रूण हत्या पर कविता।
गर्भ से बिटिया करे पुकार,
मुझे मत मार मुझे मत मार।
मेरा भी सजने दे संसार,
मुझे मत मार मुझे मत मार।।
सृष्टि रथ की हूँ धुरी एक,
जग में नारी के रूप अनेक।
करती संसृति की रखवाली,
कर समाहित सब अवतार।
मुझे मत मार, मुझे मत मार।।
सदियों तक तुम जाने अबला,
देखो मैं अब हो गई सबला।
जल थल वायु सभी क्षेत्र में,
अब देख मेरा उपकार।
मुझे मत मार मुझे मत मार।।
मैं हूँ प्रेम की पावन मूरत,
देख मेरी ममता की सूरत।
उदर में रख पयपान कराती
लुटाती हूँ अनुपम प्यार।
मुझे मत मार मुझे मत मार।।
मैं ही प्रिया भगिनी माता,
निभाती हूँ अनुपम नाता।
मैं ही दादी मैं ही हूँ नानी,
मैं ही देती सब संस्कार।
मुझे मत मार मुझे मत मार।।
गिद्ध दृष्टि ना मुझ पर डालो,
संयम से खुद को संभालो।
देखो नारी में भगिनी माता,
नहीं रिश्ते को करो शर्मसार।
मुझे मत मार मुझे मत मार।।
भ्रूण हत्या कर बनो न पापी,
ले दहेज ना बनो अभिशापी।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,
गुंजित कर जननी जयकार।
मुझे मत मार मुझे मत मार।।
स्वरचित एवं मौलिक,
रामप्रवेश पंडित मेदनीनगर झारखंड
कैसी लगी आपको यह कन्या भ्रूण हत्या पर कविता ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवि को भी प्रोत्साहित करें।
इस कविता के लेखक रामप्रवेश पंडित जी के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़िए राम प्रवेश पंडित जी की और कविताएँ:
- स्वार्थी संसार: इस कविता में कवि बता रहे हैं कि कैसे दुनिया में सभी स्वार्थी हैं और सब के हित के लिए यह संसार क्या कर सकता है। पढ़िए यह हिन्दी में कविता।
- विषय स्वदेशी: स्वदेशी पर यह कविता स्वदेशी समान अपनाने की प्रेरणा देती है। साथ ही स्वदेशी अपनाने के महत्व को समझाती है।
- भाईचारा: यह कविता आपस में भाईचारे की भावना का महत्व समझाती है।
- रक्षाबंधन (राखी): यह कविता रक्षा बंधन के त्योहार का सुंदरता से वर्णन करती है।
पढ़िए ऐसी ही कन्या के लिए आवाज़ उठाती और कविताएँ:
- सुनो क्या कहती हैं बेटियां: भारत की बेटियां सुरक्षित हैं? और अगर नहीं तो क्यों? हम क्या कर सकते हैं उन्हें सुरक्षित करने के लिए? क्या हम जो करते आए हैं वो सही है? ऐसे ही सवालों का जवाब देती कवयित्री रानी कुशवाह की यह हिंदी में कविता ‘सुनो क्या कहती हैं बेटियां’।
- बेटियाँ: रानी कुशवाह की यह कविता ‘बेटियों पर है। अपनी कविता के माध्यम से वे बेटियों का महत्व तो समझा ही रही हैं साथ ही रूढ़ीवादी सोच की वजह से उन की हो रही स्थिति पर भी प्रकाश डाल रही हैं।
- हम बेटियाँ हिंदुस्तान की: रानी कुशवाह की यह कविता हिंदुस्तान में हो रहे नारी पर अत्याचार और उसकी वजह से पैदा हो रही कठिनाइयों पर प्रकाश डालती है।
- शिव शक्ति: कवियत्री आरती वत्स की यह कविता देवी शक्ति के बारे में है। इस कविता में वे देवी शक्ति के विभिन्न गुणों और विशेषताओं का सुंदरता से वर्णन करती है।
- देवी शक्ति: यह कविता देवी शक्ति और आज की नारी शक्ति के अनेक रूपों का बहुत ही सुंदरता से वर्णन करती है। साथ ही आज के समाज को एक आईना भी दिखाती है।
- अब तो कुछ करना होगा: यह कविता ‘अब तो कुछ करना होगा’ नारी पर हो रहे अत्याचारों पर आवाज़ उठाती हुई, नारी को सशक्तिकरण की माँग करती हुई कविता है। पढ़िए कवि जुबैर खाँन द्वारा लिखी गयी यह कविता।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/guidelines-for-submission/
PC: Annie Spratt
4,460 total views