संक्षिप्त परिचय: कभी अगर आपका दिल आपसे कुछ कहना चाहे, तो वो क्या कहेगा? कुछ ऐसे ही सवाल का जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं कवि अपनी कविता ‘दिल कागज पर लिख लाया है’ के माध्यम से।
मुझसे मिलने वो आया है
जो मेरा ही हमसाया है।
हाथ कांपते लबों पे ताला
दिल कागज पर लिख लाया है।।
उसकी उलझन देख रहा
नज़रों का उठना गिरना।
टूटे सपनों का क्या होगा
वो मुझे बताने आया है।।
दिल कागज पर लिख लाया है…
सचमुच डूबा है दरिया में
एक नाम की माला जपता।
जो कह नहीं पाता है खुद से
वो किसे सुनाने आया है।।
दिल कागज पर लिख लाया है…
तू बना मुसाफिर फिरता है
फिर ठौर तुझे क्यों मिले भला।
मुक्ति मार्ग का पथिक है जो
वो हाथ मांगने खुद आया है।।
दिल कागज पर लिख लाया है…
कैसी लगी आपको दिल की आवाज़ पर यह कविता? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवि को भी प्रोत्साहित करें।
इस कविता के लेखक योगेश नारायण दीक्षित जी के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़िए योगेश नारायण दीक्षित जी की और कविताएँ:
- इतना कैसे कर लेते हो : योगेश नारायण दीक्षित जी की जीवन पर यह कविता, जीवन के कुछ अजीब तथ्यों को सरलता से प्रस्तुत करती है।
- लॉकडाउन आदमी: योगेश नारायण दीक्षित जी यह कविता लॉकडाउन में भारत के एक आम आदमी की लॉकडाउन में हो रही हालत को बयाँ करती है|
- योगेश #दोलाईना #यूंही : योगेश नारायण दीक्षित जी यह कविता बदलती दुनिया में बदलते लोगों पर गौर करती है।
पढ़िए दिल पर और हिन्दी कविताएँ:
- ऐ दिल तू ज़रा सी खुशी ढूंढ ले: इस सुंदर हिंदी कविता के ज़रिए कवयित्री गुंजन सिंह खुश रहने की प्रेरणा दे रही हैं। कई बार ऐसा हो जाता है कि लगता है अब ज़िंदगी में खुश होने की वजह नहीं हैं – उन पलों का ज़िक्र करती हुई यह हिंदी कविता ।
- मन: यह कविता जीवन में मन की विभिन्न अटखेलियों का सुंदरता से वर्णन करती है। यह हिंदी कविता लिखी है डॉ भावना शर्मा ने।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/
PC: Kelly Sikkema
1,027 total views