संक्षिप्त परिचय: कवि मुकेश ‘मीत’ की यह कविता एक हिन्दी प्रेरक कविता है। इस कविता में कवि उम्मीद को कभी ना छोड़ने की प्रेरणा दे रहे हैं।
बिखरी उम्मीदों को बीन लीजिए,
हक न मिले तो उसे छीन लीजिए।
खुशियां तो आपके ही पास मीत हैं,
एक बार खुद पर यकीन कीजिए।।
खुद जिएं और जीना सिखाएं,
उम्मीदों की दुनिया बसाएं।।
साथ चले और छूट गए हैं,
पक्के इरादे टूट गए हैं।
कैसे जीवन भर की निभेगी,
बात – बात में रूठ गए हैं।।
रूठ जाएं ,कभी मान जाएं।
उम्मीदों की दुनिया बसाएं।
पीर है , पीर पलती रहेगी,
उम्र है , उम्र ढलती रहेगी।
मुश्किलें आएंगी जाएंगी,
ज़िन्दगी यूं ही चलती रहेगी।।
हम हर हाल में मुस्करायें।
उम्मीदों की दुनिया बसाएँ।।
कैसी लगी आपको यह हिन्दी प्रेरक कविता? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवि को भी प्रोत्साहित करें।
कवि मुकेश ‘मीत’ के बारे में और जानने के लिए पढ़ें यहाँ: कवि मुकेश ‘मीत’
पढ़िए कवि मुकेश ‘मीत’ की एक और कविता:
लॉकडाउन: यह कविता लॉकडाउन के समय में क्वारंटाइन होने की वजह से मनुष्य के मन में उत्पन्न हो रही भावनायों का वर्णन करती है।
पढ़िए और हिन्दी प्रेरक कविताएँ:
- अंधेरे से उजाले की ओर: कवयित्री सुंदरी अहिरवार की ये एक उत्साह बढ़ाने वाली कविता है। इस कविता के माध्यम से वे पाठक को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने की प्रेरणा दे रही हैं।
- ऐ दिल तू ज़रा सी खुशी ढूंढ ले: इस सुंदर हिंदी कविता के ज़रिए कवयित्री गुंजन सिंह खुश रहने की प्रेरणा दे रही हैं। कई बार ऐसा हो जाता है कि लगता है अब ज़िंदगी में खुश होने की वजह नहीं हैं – उन पलों का ज़िक्र करती हुई यह हिंदी कविता ।
- हिम्मत न हार: यह एक प्रेरणादायक कविता है जो पाठक को मुश्किल दौर में हिम्मत ना हारने की प्रेरणा देती है ।
- चिंता का चिंतन: इस प्रेरणादायक कविता में कवि वर्तमान को श्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा दे रहे हैं क्योंकि हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर ही निर्भर करता है ।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/
PC: Zac Durant
1,012 total views