संक्षिप्त परिचय : हमारा समाज, जहाँ आगे बढ़ने की कोशिश भी करता है वहीं कभी-कभी कुछ कुरीतियों की वजह से पीछे भी रह जाता है। एक ऐसी ही प्रथा जो आज भी परेशान करती रहती है वह है दहेज प्रथा। इसी पर एक छोटी सी कथा है उषा रानी जी की यह रचना ‘वह पागल औरत’ ।
मैंने अक्सर उसे बाजार से गुजरते हुए देखा है। उसका नाम तो पता नहीं है लेकिन वह औरत खूबसूरत जरूर रही है और नहा- धोकर साफ – सुथरी रहे तो आज भी वह खूबसूरत ही लगे। उसका एक हाथ रस्सी का सिरा पकड़े रहता। उसके पीछे रस्सी में गूंथा हुआ कबाड़ का ढेर घसीटते हुए चलता। उसका चेहरा गंदलाया- सा, रूखे- सूखे उलझे हुए बाल और फटे- पुराने मैले- से कपड़े। उसको देखकर कई सवाल उभरते, जिनका उत्तर पाना आसान नहीं है! वह कौन है? कहाँ रहती है? उसका नाम क्या है? हां! सब उसे पागल औरत ही कहते हैं!
एक दिन अचानक वह औरत सामने आती हुई दिखाई दी! एकदम साफ- सुथरी चमकती हुई! बाल भी सलीके से बंधे हुए! हवा में एक सवाल उछला-” ओह! परियों की रानी! आज सज- संवर के कहाँ जा रही हो ? “उसने पूछने वाले को घूरकर देखा! फिर हंस पड़ी! दो- चार मीठी गालियाँ देते हुए बोली-“सुसराल जा रही हूँ! “
फिर एक सवाल उछला-” ये कबाड़ लेकर? “
उसने फिर दो- चार गालियाँ देते हुए कहा-” ओए कलमुँहे! ये मेरा दहेज है! ससुरजी ने मंगाया हैं! “
सुनकर मेरे कान खड़े हो गये! वह अपनी धुन में आगे बढ़ गई! लेकिन मेरे मानस पटल पर कई प्रश्न चिन्ह अंकित कर गई! दहेज का विद्रूप आज भी हमारे सफेद-पोश समाज के मुँह पर काला दाग है जो जाने कितनी औरतों को पागलपन का शिकार बना जाता है और माँ- बाप के दिलों का नासूर बन जाता है!
स्वरचित लघुकथा
उषा रानी पुंगलिया जोधपुर राजस्थान
कैसी लगी आपको यह औरत की कथा , ‘वह पागल औरत’ ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और लेखिका को भी प्रोत्साहित करें।
यह जीवन का मूल्य समझाती कहानी की लेखिका उषा रानी के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़िए उनकी और कहानियाँ:
- साबुन की दो बट्टी: क्या बस साबुन की दो बट्टियाँ किसी का जीवन बदल सकती हैं? कुछ ऐसे ही सवाल का जवाब देती है उषा रानी जी की यह छोटी सी कहानी जो ग़रीबी पर है – साबुन की दो बट्टी।
- छप्पन भोग : लॉक्डाउन के हालात, बिगड़ता व्यापार और आर्थिक तंगी – कैसा होगा एक आम आदमी का जीवन ऐसे में? कुछ ऐसे ही हालात बयाँ करती है उषा रानी जी की यह छोटी सी कहानी “छप्पन भोग”।
- दादी माँ : उषा रानी द्वारा रचित यह एक छोटी सी कहानी है जो दादी माँ के गुणों और उनकी दिनचर्या स्पष्ट करती है।
- पिघलता हुआ सन्नाटा: इस जगत में हम कई मनुष्य हैं, सब के जीवन अलग हैं, और जीवन भी ऐसा कि हर मोड़ पर कुछ ना कुछ नई सीख मिलती रहती है। यह कहानी ऐसे ही रोज़मर्रा की ज़िंदगी के माध्यम से जीवन के मूल्य को समझाती हुई।
- व्यथा अंतर्मन की: कमल नारायण एक अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ ऐसी स्थिति है कि घबराहट होना लाज़मी है। पर इसी समय में उनका मन भूले बिसरे गलियारों में भी घूम आता है। कौनसे हैं वो गलियारे? जानने के लिए पढ़िए यह कहानी ‘व्यथा अंतर्मन की’।
पढ़िए औरत पर कुछ और कथाएँ :-
- इंजीनियर बिटिया: शिखा सिंह ‘प्रज्ञा’ की यह एक प्रेरणादायक लघु कहानी है। यह कहानी शिक्षा के महत्व को समझाती हुई नारी सशक्तिकरण की प्रेरणा देती है।
- बोझ : आज हमार देश बहुत उन्नति कर रहा है पर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आज भी लड़कियों को बोझ समझ रहे हैं। इसी पहलू को उठाती है संदीप कटारिया जी की यह लघुकथा ‘बोझ’।
- दहेज एक मज़ाक : दहेज प्रथा समाज में एक कुरीति बन गयी है, इसके ख़िलाफ़ कई क़ानून होने के बावजूद भी लोग हैं जो इसको ग़लत नहीं समझते। ऐसे ही एक परिस्थिति पर है यह हिंदी लघुकथा ।
- बड़े घर की बेटी: आनंदी एक बड़े घर की बेटी है परंतु जहाँ उसका विवाह होता है वह घर उसके मायके जैसा नहीं होता। वह घर के हिसाब से अपने आप को ढाल लेती है बिना किसी शिकायत के पर एक दिन कुछ ऐसा हो जाता है कि वह सहन नहीं कर पाती। ऐसा क्या होता है और तब वह क्या करती है? जानने के लिए पढ़िए मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी ‘ बड़े घर की बेटी ‘।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/
PC: clker-free-vector-images-3736
289 total views