संक्षिप्त परिचय: फागुन का महीना आता है तो साथ में लाता है रंगो का त्योहार होली – इसी त्योहार का जश्न मना रही है उषा रानी जी की यह कविता।
फागुन का महीना आया,
फागणिया त्यौहार लाया ।
बसंती छटा छाई चारों ओर,
सरसों महकती डाल-डाल,
मस्ती छायी चारों ओर,
किसान नाचे दे दे ताल ।
फागुन का महीना आया,
फागणिया त्यौहार लाया ।
रंगों की छटा बिखरी है,
हर चेहरा मुस्कुराया है,
रंगारंग संगीत बजाने वाले
ढमाढम ढोल बजाया है ।
फागुन का महीना आया,
फागणिया त्यौहार लाया ।
गैरें घूमे चौक चौबारे,
नाचें-गायें धूम मचाये,
हंस हंस कर गालियाँ गाये,
सगे संबंधियों को लड़ाते ।
रुठे सगों पर लाड आया ।
फागुन का महीना आया,
फागणिया त्यौहार लाया ।
होली हमारा राष्ट्रीय त्यौहार,
सद्भावना प्रेम मनुहार,
मिलजुल खेलने का त्यौहार,
प्रेम रस बरसाने आया है,
फागुन का महीना आया है,
फागणिया त्यौहार लाया है ।
स्वरचित कविता
उषा रानी पुंगलिया जोधपुर राजस्थान
कैसी लगी आपको रंगों के त्योहार ‘होली’ पर यह कविता ‘फागुन का महीना’ ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवयित्री को भी प्रोत्साहित करें।
कविता की लेखिका उषा रानी के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़िए उनकी अन्य कविताएँ:
- वीर शहीदों की याद: शहीद दिवस पर विशेष श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए यह कविता वीर शहीदों को नमन है।
- हरे रंग का तोताराम | बाल कविता: कवयित्री उषा रानी की यह कविता एक प्यारी सी बाल कविता है एक तोते पर, जो एक प्यारी सी सीख भी देती है।
- औरत तुम: औरत होना आसान नहीं है। प्रकृति ने भी तो उसे कितनी ज़िम्मेदारियाँ दी हैं निभाने को। ऐसी ही औरत की खूबियों पर प्रकाश डालती है यह कविता ।
- सारे मौसम खो गए हैं: जीवन में खुश रहने के लिए क्या ज़रूरी है? क्या वह इंसान जिसके पास में सब कुछ है, खुश है? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब देती हुई कवयित्री उषा रानी की यह जीवन पर कविता ।
- बसंती ऋतु मनभावन आई | वसंत ऋतु पर कविता : पतझड़ के बाद ही तो बसंत आता है। जब लगता है सब ख़त्म तभी नयी आशा की किरण लाता है। यही तो इस त्यौहार का महत्व है। इस मन को उल्लासित करने वाले बसंत ऋतु के पर्व पर मन को उल्लासित करने वाली यह कविता ।
- बसंत के रंग हजार | बसंत ऋतु पर कविता: पतझड़ के बाद ही तो बसंत आता है। जब लगता है सब ख़त्म तभी नयी आशा की किरण लाता है। यही तो इस त्यौहार का महत्व है। इस मन को उल्लासित करने वाले बसंत ऋतु के पर्व पर मन को उल्लासित करने वाली यह कविता ।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/
PC: Photo by Maxime Bhm
2,438 total views