संक्षिप्त परिचय – जीवन में सुख भी आता है और दुःख भी। कभी कभी एक ही सिक्के के दो पहलू भी हो जाते हैं ये सुख और दुःख। कुछ ऐसी ही बात बताती है उषा रानी जी द्वारा लिखी गयी यह हिंदी कथा ‘धुंधली साँझ’।
शंभूनाथ मिडिल कक्षाओं को चालीस साल पढ़ाने के बाद रिटायर्ड हुए! वो अपने परिवार के लोगों के साथ शानदार जश्न मना कर, अपने ठिकाने लौट गये! घर में पत्नी के साथ सुकून से रहने लगे। जिंदगी के अनेक रंगों में एक रंग उपलब्धियों का रंग भी होता है।
उनके दोनों बेटे विदेशों में अच्छी पैकेज वाली नौकरी में व्यस्त थे। सपरिवार वहीं सेट हो गये! यहाँ उनका पुस्तैनी मकान कब का नये रंग- रूप में बदल चुका था! कोई कमी नहीं थी। देखने वालों की नजर में प्रशंसा के साथ ईर्ष्या थी। एक सामान्य शिक्षक के ठाठ- बांट देखते तो कहे बिना नहीं रहते। “किस्मत हो शंभूनाथ जैसी। “
लेकिन कहते है ना -“सुख ज्यादा दिन एक जगह नहीं रूकता। और दु:ख जल्दी नहीं मिटता ! और ना ही भूलता। ” समय अपनी गति से ही चलता है लेकिन सुख में पंख लगाये उड़ता है और दु:ख में रेंगता हुआ। शंभूनाथ के बेटे धीरे- धीरे आने बंद हो गये। कारण बहुत से थे। नौकरी की व्यस्तताएं और बच्चों की पढ़ाई। अब ज्यादातर मोबाइल का ही सहारा रहा।
आंखों से देखने की इच्छा मन में सांप की तरह कुंडली मारे बैठी तड़पाने लगी। इसी ग़म में बीमार पड़ गये। फिर भी कोई बेटा तीमारदारी के लिए नहीं आ सका। समय बहता रहा, धुंध लाता रहा! गोधूलि बेला कब रात में बदल गयी! इसका अहसास ही जाता रहा। जिंदगी की उपल्बिधियां धुंधली सांझ में सिमट कर रात के अंधेरे में खो गयी। वे नम आँखों से घर की सूनी चौखट की प्रतीक्षा में ठहर से गये।
स्वरचित लघुकथा
उषा माहेश्वरीपुंगलिया जोधपुर राजस्थान
कैसी लगी आपको यह हिन्दी कथा , ‘धूधली साँझ’ ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और लेखिका को भी प्रोत्साहित करें।
यह जीवन का मूल्य समझाती कहानी की लेखिका उषा रानी के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़िए उनकी और कहानियाँ:
- वह पागल औरत : हमारा समाज, जहाँ आगे बढ़ने की कोशिश भी करता है वहीं कभी-कभी कुछ कुरीतियों की वजह से पीछे भी रह जाता है। एक ऐसी ही प्रथा जो आज भी परेशान करती रहती है वह है दहेज प्रथा। इसी पर एक छोटी सी कथा है उषा रानी जी की यह रचना ‘वह पागल औरत’ ।
- साबुन की दो बट्टी: क्या बस साबुन की दो बट्टियाँ किसी का जीवन बदल सकती हैं? कुछ ऐसे ही सवाल का जवाब देती है उषा रानी जी की यह छोटी सी कहानी जो ग़रीबी पर है – साबुन की दो बट्टी।
- छप्पन भोग : लॉक्डाउन के हालात, बिगड़ता व्यापार और आर्थिक तंगी – कैसा होगा एक आम आदमी का जीवन ऐसे में? कुछ ऐसे ही हालात बयाँ करती है उषा रानी जी की यह छोटी सी कहानी “छप्पन भोग”।
- दादी माँ : उषा रानी द्वारा रचित यह एक छोटी सी कहानी है जो दादी माँ के गुणों और उनकी दिनचर्या स्पष्ट करती है।
- पिघलता हुआ सन्नाटा: इस जगत में हम कई मनुष्य हैं, सब के जीवन अलग हैं, और जीवन भी ऐसा कि हर मोड़ पर कुछ ना कुछ नई सीख मिलती रहती है। यह कहानी ऐसे ही रोज़मर्रा की ज़िंदगी के माध्यम से जीवन के मूल्य को समझाती हुई।
- व्यथा अंतर्मन की: कमल नारायण एक अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ ऐसी स्थिति है कि घबराहट होना लाज़मी है। पर इसी समय में उनका मन भूले बिसरे गलियारों में भी घूम आता है। कौनसे हैं वो गलियारे? जानने के लिए पढ़िए यह कहानी ‘व्यथा अंतर्मन की’।
पढ़िए कुछ और हिन्दी कथाएँ :-
- अघोरी का मोह : क्या होता है मोह? क्या होता है प्रेम? एक अघोरी का हृदय मोह-मुक्त होता है या प्रेम-मुक्त? आपको ये सब सोचने पर मजबूर कर देगी जयशंकर प्रसाद की कहानी “अघोरी का मोह”।
- स्नेहपूर्ण रिश्ता: रोज़मर्रा की ज़िंदगी में यूँ ही कभी-कभी कुछ छोटी-छोटी बातों से बड़े-बड़े किससे बन जाते हैं।ऐसा ही एक किससे पर है यह बुजुर्गों पर कहानी ‘स्नेहपूर्ण रिश्ता’।
- इंतज़ार : अमेरिका में रहने वाली वाणी ने अचानक अपने पति और बेटे को सड़क हादसे में खो दिया। अपने देश वापस आकर उसने अपनी दोस्त प्रियंका की मदद से अपनी बिखरी ज़िंदगी को फिर से संवारने की कोशिश की। क्या उसकी ज़िंदगी में दोबारा प्यार का आगमन हो पाएगा? क्या वह किसी और को अपनी ज़िंदगी में फिर से शामिल कर पाएगी? जानने के लिए पढ़िए यह कहानी।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/
Photo by Julian Hochgesang
291 total views