तुम मत बदलना सखि | सखि सहेली पर कविता

उषा रानी जी की कविता | A Hindi Poem by Usha Rani

तुम मत बदलना सखि | उषा रानी जी की कविता | सखि सहेली पर कविता

संक्षिप्त परिचय: क्या आज आप को कुछ ठीक नहीं लग रहा है? क्या आप कुछ उदास हैं? आप भी पढ़िए और अपनी सखी सहेली को भी पढ़ाइए उषा रानी जी की यह कविता जो आपको ज़रूर अच्छा महसूस कराएगी।

तुम मत बदलना सखि,
उदास मत होना सखि.
मौसम चाहे जितने बदलते रहे,
हवायें रूख बदलती रहती,
तुम दृढ़ संकल्पित रहना
अपनी मंजिल पर पहुँचना ।
हिम्मत मत हारना सखि ।।

तुम मत बदलना सखि,
उदास मत होना सखि ।
कोई चाहे कितने खेल खेलें,
शतरंज की चालें चलें,
अपने पर विश्वास रखना,
कुदरत के रंग निराले ।
सपनों में रंग भरना सखि ।।

तुम मत बदलना सखि
उदास मत होना सखि ।
अपने को जानो पहचानो,
जीवन लक्ष्य को साधो,
मेहनत से मत घबराना,
अंधेरे में दीया जलाना ।
लक्ष्य तक पहुँचना सखि ।।

तुम मत बदलना सखि,
उदास मत होना सखि ।।

स्वरचित कविता
उषा रानी पुंगलिया जोधपुर राजस्थान


कैसी लगी आपको सखि सहेली पर कविता , “तुम मत बदलना सखि’’, ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवयित्री को भी प्रोत्साहित करें।
कविता की लेखिका उषा रानी के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ 


पढ़िए उनकी और कविताएँ:

  • बसंती ऋतु मनभावन आई  : पतझड़ के बाद ही तो बसंत आता है। जब लगता है सब ख़त्म तभी नयी आशा की किरण लाता है। यही तो इस त्यौहार का महत्व है। इस मन को उल्लासित करने वाले बसंत ऋतु के पर्व पर मन को उल्लासित करने वाली यह कविता ।
  • बसंत के रंग हजार : पतझड़ के बाद ही तो बसंत आता है। जब लगता है सब ख़त्म तभी नयी आशा की किरण लाता है। यही तो इस त्यौहार का महत्व है। इस मन को उल्लासित करने वाले बसंत ऋतु के पर्व पर मन को उल्लासित करने वाली यह कविता ।
  • जवान तुझे सलाम : गणतंत्र दिवस पर लिखी गयी यह कविता भारत के उन वीर जवानों को सलाम करती है जिन्होंने देश के लिए अपने जान देने से पहले एक बार नहीं सोचा ।
  • प्रकृति🌿🍃 हमारी माता है: है तो मनुष्य भी प्रकृति का अंश ही, पर आज कुछ ऐसी स्थिति हो गयी है कि वही मनुष्य प्रकृति का दुश्मन लगता है। ऐसे में ज़रूरी है कि सब समझें प्रकृति का महत्व। यही पहलू उठाती है कवयित्रि उषा रानी की प्रकृति पर यह कविता ।
  • चाय हमारा मान है: भारत में लगभग हर घर में चाय एक अनन्य हिस्सा होती है। पर ऐसा क्यूँ होता है? जानने के लिए पढ़िए चाय पर यह कविता ।
  • दादी तुम चुप क्यों हो?: कवयित्री उषा रानी की यह कविता बूढ़ी दादी माँ के लिए कई सवाल लिए है। पढ़ के ज़रूर बताइएगा कि क्या आपके दिल में भी ऐसे ही सवाल आते हैं ?

पढ़िए इंग्लिश में सहेली पर कविता :-

  1. Types of Friends: A poem about friends, this highlights the characteristics of various types of friends we have.
  2. My Crazy Friends: This poem ‘My Crazy Friends’ – a poem on friends in English – written by Shreya Bansal is an ode to her friends, highlighting their qualities and characteristics. And why they are special.
  3. Dear Best Friend: This poem by Gul Sanowber is on a friend – a best friend. Read on to know how a person feels when they cannot stay in touch with their them.

अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/


Photo by Jamie Taylor

 2,415 total views

Share on:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *