औरत तुम | हिंदी कविता

उषा रानी की कविता | A Hindi Poem by Usha Rani

औरत तुम | उषा रानी की कविता

संक्षिप्त परिचय: औरत होना आसान नहीं है। प्रकृति ने भी तो उसे कितनी ज़िम्मेदारियाँ दी हैं निभाने को। ऐसी ही औरत की खूबियों पर प्रकाश डालती है यह कविता ।

औरत तुम किस मिट्टी की बनी हो !
सारी बंदिशें झेलकर,
सारी ज़िल्लतें सह कर भी
जिंदा रहती हो ।
सहनशील होने की
कोई लिमिट है क्या❓
रोने की चाहत में भी
हंस लेती हो
जाने किस मिट्टी की बनी हो !

औरत बनकर जन्मी हो
पहले बेटी बनी
फिर बहू बनी और
माँ बनकर पीड़ा सह कर भी मुसकरा
अपने हर किरदार में तुम
अपने कर्तव्य निभाते निभाते
समय की पटरी पर
कब फिसल गई तुम
गुजर गयी जिंदगी मुसाफिर की तरह
तुम्हें पता ही नहीं चला

तुम मिट्टी की मूरत सी
सजती संवरती रही
सारे गिले शिकवे
मन में छुपाएँ रही
विरोध को भी तुमने
हंसकर सह लिया लेकिन
अपने सपनों को भी
तुमने आकाश की सैर कराई
दुनिया में उपेक्षित हो कर भी
तुमने सफलता की मंजिल पाई
आखिर तुम किस मिट्टी की बनी हो
इतना धैर्य और सहनशक्ति
कहाँ से पाती हो
हर किरदार में समाई तुम
जीवन के रंगमंच पर
जिंदादिली की मिसाल बन
हर पल मुसकराई तुम

उषा रानी पुंगलिया जोधपुर राजस्थान


कैसी लगी आपको महिला दिवस पर विशेष, यह कविता ‘औरत तुम’ ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवयित्री को भी प्रोत्साहित करें।


कविता की लेखिका उषा रानी के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ 


पढ़िए ‘ औरत तुम ‘ कविता जैसी ही महिला पर और कविताएँ:

  • नारी जग का मूल: नारी एक जीवन में कई भाग निभाती है, कई रूप लेती है। इन्हीं सब रूपों का गुणगान करती है सुंदरी अहिरवार की महिला दिवस पर विशेष यह कविता ।
  • एक और ‘निर्भया’: भारत में एक और निर्भय कांड हुआ। इसी कांड पर यह कविता पाठक की आँखें खोलने के लिए। पढ़िए नारी अत्याचार के विरुद्ध आवाज़ उठाती यह कविता।
  • बेटी : अनिल पटेल जी की यह कविता बेटी पर है। जो घर का महत्वपूर्ण अंश हो कर भी एक कुप्रथा से आज भी जूझती है।
  • देवी शक्ति: यह कविता देवी शक्ति और आज की नारी शक्ति के अनेक रूपों का बहुत ही सुंदरता से वर्णन करती है। साथ ही आज के समाज को एक आईना भी दिखाती है।
  • स्त्री: कवयित्री प्रिया चतुर्वेदी जी की यह कविता स्त्री पर है। कैसा है आज भी एक स्त्री का जीवन, क्या विशेषताएँ हैं उसकी, पढ़िए इस कविता में।
  • खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी: झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का जीवन बयान करती सुंदर एवं सरल कविता ।
  • अब तो कुछ करना होगा: यह कविता ‘अब तो कुछ करना होगा’ नारी पर हो रहे अत्याचारों पर आवाज़ उठाती हुई, नारी को सशक्तिकरण की माँग करती हुई कविता है। पढ़िए कवि जुबैर खाँन द्वारा लिखी गयी यह कविता।
  • नारी: सुंदरी अहिरवार की यह कविता नारी पर है। यह कविता नारी के विशेष गुणों पर प्रकाश डालती है।
  • सुनो क्या कहती हैं बेटियां: भारत की बेटियां सुरक्षित हैं? और अगर नहीं तो क्यों? हम क्या कर सकते हैं उन्हें सुरक्षित करने के लिए? क्या हम जो करते आए हैं वो सही है? ऐसे ही सवालों का जवाब देती कवयित्री रानी कुशवाह की यह हिंदी में कविता ‘सुनो क्या कहती हैं बेटियां’।

पढ़िए ऐसे ही औरत पर लिखी गयी कहानियाँ:

  • भग्नावशेष: यह कहानी सुभद्रा कुमारी चौहान के कहानी संग्रह ‘बिखरे मोती’ की एक कहानी है। क्यों एक प्रतिभा से भरी युवती, दस साल बाद बस एक भग्नावशेष प्रतीत हुई लेखक को? जानने के लिए पढ़िए ये कहानी।
  • दो सखियाँ: दो सखियों हैं – मुन्नी और रामी – जिनमें से एक अमीर है एक गरीब। पर साथ में पढ़ने लिखने और बड़े होने के बाद उनका जीवन कैसे एक दूसरे से बंधता है उसकी कहानी है ‘दो सखियाँ’ जिसे लिखा है ‘सुभद्रा कुमारी चौहान’ ने।
  • लिली: लिली एक लघु प्रेम कथा है उस समय पर आधारित जब अंतर्जातिय विवाह नहीं हुआ करते थे। खूब पढ़ लेने के बावजूद भी पद्मा के पिता की सोच जातिवाद तक ही सीमित रहती है । उनकी जातिवादी सोच और पद्मा की आधुनिक सोच उन दोनों से क्या करवाती है – जानने के लिए पढ़िए पूरी कहानी – लिली, जिसके लेखक हैं सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ जी ।
  • बड़े घर की बेटी: आनंदी एक बड़े घर की बेटी है परंतु जहां उसका विवाह होता है वह घर उसके मायके जैसा नहीं होता। वह घर के हिसाब से अपने आप को ढाल लेती है बिना किसी शिकायत के पर एक दिन कुछ ऐसा हो जाता है कि वह सहन नहीं कर पाती। ऐसा क्या होता है और तब वह क्या करती है? जानने के लिए पढ़िए मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी ‘ बड़े घर की बेटी ‘ ।

पढ़िए उषा रानी की और कविताएँ:

  • जवान तुझे सलाम | गणतंत्र दिवस पर कविता: गणतंत्र दिवस पर लिखी गयी यह कविता भारत के उन वीर जवानों को सलाम करती है जिन्होंने देश के लिए अपने जान देने से पहले एक बार नहीं सोचा ।
  • प्रकृति हमारी माता है: है तो मनुष्य भी प्रकृति का अंश ही, पर आज कुछ ऐसी स्थिति हो गयी है कि वही मनुष्य प्रकृति का दुश्मन लगता है। ऐसे में ज़रूरी है कि सब समझें प्रकृति का महत्व। यही पहलू उठाती है कवयित्रि उषा रानी की प्रकृति पर यह कविता ।
  • चाय हमारा मान है: भारत में लगभग हर घर में चाय एक अनन्य हिस्सा होती है। पर ऐसा क्यूँ होता है? जानने के लिए पढ़िए चाय पर यह कविता ।
  • दादी तुम चुप क्यों हो?: कवयित्री उषा रानी की यह कविता बूढ़ी दादी माँ के लिए कई सवाल लिए है। पढ़ के ज़रूर बताइएगा कि क्या आपके दिल में भी ऐसे ही सवाल आते हैं ?
  • आइसोलेशन – एकांत में अकेला रहना: आज कोरोना की वजह से इंसान का एकांत में रहना मजबूरी हो गया है। इसी पहलू को उजागर करती है उषा रानी की यह कविता ‘एकांत में अकेला रहना’।
  • पुरुष का मौन: जहाँ आज सब स्त्री पर हो रहे अत्याचारों को ध्यान में रखते हुए उन पर कविताएँ लिख रहे हैं, जो कि समय की माँग भी है वहीं एक ऐसी कविता की भी ज़रूरत है जो पुरुष के समाज में योगदान पर भी प्रकाश डाले। ऐसी ही एक कविता है ‘पुरुष का मौन’ जिसे लिखा है उषा रानी ने।

अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और उन्हें storiesdilse.in पर प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: Submit your stories / poems


Photo by Church of the King

 1,620 total views

Share on:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *