संक्षिप्त परिचय : पितरों के लिए आदर-सम्मान और उनके लिए हमारे मन की श्रद्धा और आस्था पर है उषा रानी जी की यह कविता – ‘आस्था के पितर’।
मन हमारा आस्था का आंगन,
जहाँ खिलते प्रेम और विश्वास के फूल, आदर- सम्मान की धरा पर
श्रद्धा-पूर्वक पूजा करना,
विधी पूर्वक पितरों का तर्पण करना, हमारे संस्कारों के साथ,
मन में बैठा अनिष्ट का डर करवाता, श्रध्दा पक्ष में घरों में
अपने पूर्वजों का तिथिनुसार
ब्राह्मण- ब्राह्मणी को भोजन करवाना, जन्म- जन्मांतर तक
शुभ फलदायी माना जाता है।
भारत भूमि के कण-कण में
आस्था- विश्वास की नदी बहती है
तीर्थों की दुनिया में जाकर मन
अपने अपराधों की क्षमा माँगता
और पापमुक्ति की याचना करता
पितरों को प्रसन्न करने के लिए
कौओं को, गायों को और
ब्राह्मणों को आदर के साथ
भोजन कराया जाता।
इस तरह हम अपने पूर्वजों को
याद करते हुए कर्ज उतार कर
तनाव मुक्त हो जाते।
पितरों का आदर- सम्मान ही
हमारे जीवन को, हमारे घर को
आस्था का आंगन देते हैं।
स्वरचित कविता
उषा रानी पुंगलिया जोधपुर राजस्थान
कैसी लगी आपको यह आस्था पर कविता , “आस्था के पितर’’, ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवयित्री को भी प्रोत्साहित करें।
कविता की लेखिका उषा रानी के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़िए उनकी और कविताएँ:
- हिन्दी भाषाओं का संगम: हिन्दी दिवस पर उषा रानी जी की यह विशेष कविता हिन्दी भाषा का गुणगान करती है।
- तुम मत बदलना सखि: क्या आज आप को कुछ ठीक नहीं लग रहा है? क्या आप कुछ उदास हैं? आप भी पढ़िए और अपनी सखी सहेली को भी पढ़ाइए उषा रानी जी की यह कविता जो आपको ज़रूर अच्छा महसूस कराएगी।
- एक मुस्कान ही: क्या है एक हँसी, एक मुस्कान का महत्व? पढ़िए यह सुंदर कविता जिसे लिखा है उषा रानी जी ने, और आप भी जानिए।
- तू गुमान न कर: ज़िंदगी किस की कैसी कटेगी किसी को नहीं पता। पर कुछ बातें हैं जो नहीं बदलती, कुछ ऐसी ही बातें समझाती हुई है उषा रानी जी की यह कविता जो अहंकार की भी बात करती है।
- अपनेपन का अहसास: अपनेपन का अहसास जताती – एक घर की समय के साथ बदलती कहानी बयाँ करती है उषा रानी जी की यह कविता।
- गणपति बप्पा मोरिया: गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति जी की वंदना करती है यह सुंदर कविता।
- शिक्षक सूर्य सा होता: जीवन में एक शिक्षक का क्या महत्व होता है? एक शिक्षक सूर्य सा क्यों होता है? जानने के लिए पढ़िए उषा रानी जी की यह शिक्षा दिवस पर विशेष कविता।
पढ़िए भगवान की आस्था पर कुछ कविताऐं यहाँ :-
- गणेश-जी : गणेश जी पर विशेष कविता ।
- गं-गणपते-नमः गणेश जी की वंदना करती कविता ।
- गुरु की कृपा: कवयित्री ने यह कविता गुरु के लिए लिखी है।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/
Photo by Paul Bulai
918 total views