संक्षिप्त परिचय: क्या होता है जब प्यार हो जाता है? क्या क्या चलता है मन में? क्या होते हैं वो ख़्याल जो सोने नहीं देते? पढ़िए धीरेन्द्र पांचाल जी की कविता ‘बचकानी बातें’ में।
तेरी ये बचकानी बातें ,तेरी वो बचकानी बातें ।।
हर रोज जगाया करती मुझको वो शैतानी बातें ।
तेरी ये बचकानी बातें ………
हंसना और शर्माना तेरा करती दिल पे घातें ।
पीछे मुड़ फिर आगे बढ़ती हो जाती बरसातें ।
जुल्फ हटे गालों से खुले हजारों दिल मे खाते ।
तेरी ये बचकानी बातें ………
अधरों की लाली से झलके , चाहत की बारातें ।
माथे की सिकुड़न तेरी सब कह जाती जज़्बातें ।
तेरे ही यादों से अब तक जिंदा अपनी रातें ।
तेरी ये बचकानी बातें ………
फूलों को ही सहनी पड़ती काटों की आघातें ।
पंखुड़ियों से चलती जिनके प्यार वफ़ा के नाते ।
मिट्टी अपनी खुद करती है उस कंकड़ से बातें ।
तेरी ये बचकानी बातें ………
संगम वाली चाय प्रिये हम जाम समझ पी जाते ।
हँस करके तू जान पुकारे जीते जी मर जाते ।
गर तेरा जो साथ मिले हम खुद संगम हो जाते ।
तेरी ये बचकानी बातें ……… ✍
धीरेन्द्र पांचाल
कैसी लगी आपको सच्चे प्यार पर कविता ‘बचकानी बातें’ ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवि को भी प्रोत्साहित करें।
कविता के लेखक धीरेन्द्र पांचाल जी के बारे में जानने के लिए यहाँ पढ़े
पढिए सच्चे प्यार पर कुछ और कविताएँ यहाँ :-
- बिना तेरे: प्रेम में बिछड़ना, अपने प्रेम के बिना रहना, उन्हें भूलने की कोशिश करना पर फिर भी ना भूल पाना – बस ऐसे ही दर्द को बयाँ करती है यह कविता ‘बिना तेरे’।
- रूहानी इश्क़: एक इश्क़ कितना गहरा हो सकता है? वह कौनसा इश्क़ है जो सबसे गहरा होता है? कैसा महसूस होता है ऐसे इश्क़ में? आरती वत्स ऐसा ही कुछ बताने की कोशिश कर रही हैं अपनी इस कविता में जो इश्क़ पर है।
- प्रेम: दुनिया में मनुष्य ने चाहें बहुत कुछ हासिल कर लिया हो और आज उसे कई चीजों की ज़रूरत ना महसूस होती हो। पर प्रेम एक ऐसी भावना है जिसे हर मनुष्य महसूस करना चाहता है। ऐसे ही प्रेम पर आरती वत्स की यह अद्भुत कविता ।
पढिए धीरेन्द्र पांचाल की कुछ अंग्रेजी रचनाएँ :-
- Special Friends: In this poem, the poet is talking about his special friends – read on to know about their characteristics and the quality of relationship he shares with them.
- Tiny Tiny Eyes: This poem ‘Tiny Tiny Eyes’, written by Dhirendra Panchal describes a small and cute kid from the perspective of the Father.
Photo by Element5 Digital
258 total views