मैं अपराधी हूँ | एक हिंदी कविता

मैं अपराधी हूँ | रोहताश वर्मा 'मुसाफ़िर' की कविता

संक्षिप्त परिचय – आख़िर क्या है अपराध? कौन होता है अपराधी? किसे मिलनी चाहिए सजा? कुछ ऐसे सवाल उठाती पर साथ में ही प्रेरणा देती हुई है रोहताश वर्मा ‘मुसाफ़िर’ जी की यह कविता ‘मैं अपराधी हूँ’ ।

हाँ मैं अपराधी हूँ!
मैंने तोड़ा है कानून
लिया है हाथ में,
थे चार वो मैं अकेली ।
पथ सुनसान…
बना था पहेली ।
ठीक निशीथ काल,
बंद गाड़ी भयभीत हाल,

गड़गड़ाहट द्रुम-दल
मन हुआ घोर विकल
डरी सहमी मैं चली
सोयी थी हर एक गली
भाग्य भी था सो गया
जिसका डर था वही हो गया
उन चारों ने दबोच लिया
पुनित-दामन नोंच दिया

अबला मैं करती भी क्या?
जीती क्या मरती भी क्या?
नन्हें बच्चों का ध्यान आया
लड़ने का अरमान छाया
नाखूनों से वार किया
छीन चाकू प्रहार किया
फटे दुकुल को रंग लिया
काट शीश था संग लिया

फिर दहाड़ी मैं कोर्ट,थाने
ना थी पहचान..
थे वो अनजाने
कबूल मुझे जुर्म मेरा,
बनूँगी मैं गुलाम नहीं,

कहीं हमें आराम नहींं

शोषण करने वालों सुनो,
मैं ही उत्थान, बर्बादी हूँ।
है हर सजा मंजूर मुझे,
हाँ मैं अपराधी हूँ।।

रोहताश वर्मा “मुसाफिर”


कविता की लेखक रोहताश वर्मा ‘मुसाफ़िर’ जी के बारे में जानने के लिए यहाँ पढ़े


पढ़िए ऐसी ही और कविताएँ :

  • एक और ‘निर्भया’ : भारत में एक और निर्भय कांड हुआ। इसी कांड पर यह कविता पाठक की आँखें खोलने के लिए। पढ़िए नारी अत्याचार के विरुद्ध आवाज़ उठाती यह कविता।
  • अब तो कुछ करना होगा: यह कविता ‘अब तो कुछ करना होगा’ नारी पर हो रहे अत्याचारों पर आवाज़ उठाती हुई, नारी को सशक्तिकरण की माँग करती हुई कविता है। पढ़िए कवि जुबैर खाँन द्वारा लिखी गयी यह कविता।
  • मुझे मत मार: एक तरफ़ जहां भारत प्रगतिशील देश है वहीं आज भी ऐसी कुरीतियाँ हैं जो लोग नहीं छोड़ पा रहे हैं। ऐसी ही एक कुरीति है कन्या भ्रूण हत्या की। ऐसी कुरीति का पालन ना करने की प्रेरणा देती पढ़िए यह कन्या भ्रूण हत्या पर कविता।
  • सुनो क्या कहती हैं बेटियां: भारत की बेटियां सुरक्षित हैं? और अगर नहीं तो क्यों? हम क्या कर सकते हैं उन्हें सुरक्षित करने के लिए? क्या हम जो करते आए हैं वो सही है? ऐसे ही सवालों का जवाब देती कवयित्री रानी कुशवाह की यह हिंदी में कविता ‘सुनो क्या कहती हैं बेटियां’।
  • बेटियाँ: रानी कुशवाह की यह कविता ‘बेटियों पर है। अपनी कविता के माध्यम से वे बेटियों का महत्व तो समझा ही रही हैं साथ ही रूढ़ीवादी सोच की वजह से उन की हो रही स्थिति पर भी प्रकाश डाल रही हैं।
  • हम बेटियाँ हिंदुस्तान की: रानी कुशवाह की यह कविता हिंदुस्तान में हो रहे नारी पर अत्याचार और उसकी वजह से पैदा हो रही कठिनाइयों पर प्रकाश डालती है।

Photo by Markus Spiske

 1,385 total views

Share on:

4 thoughts on “मैं अपराधी हूँ | एक हिंदी कविता”

  1. रचना को स्थान देने पर साहित्य मंच का तहेदिल से धन्यवाद 🙏🙏🎉🎉

    1. storiesdilse.in के साथ जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙌🙌

  2. धन्यवाद राकेश सर जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *