संक्षिप्त परिचय : भारत देश की आज़ादी, उसका मान, उसकी वीरगाथा उसके वीर जवानों के बिना कैसे पूरी होगी? उन्ही वीर जवानों को समर्पित यह कविता – गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सुंदरी अहिरवार की यह कविता।
वीर जवानों की गाथाएँ सबको आज सुनाती हूँ,
तूफानों में डटे रहे जो, उनको शीश झुकाती हूँ,
वीर जवानों की गाथाएं, सबको आज सुनाती हूँ,
कर्म पथ के वे अनुरागी हैं, मैं तो उनकी दासी हूँ,
वीर जवानों की गाथाएँ, सबको आज सुनाती हूँ,
उनकी ही आजादी में, लेती खुल कर सांस हूँ,
वीर जवानों की कथाएँ, सबको आज सुनाती हूँ,
भारत मां के प्रणय हेतु, करती मैं यह एहसास हूँ,
वीर जवानों की गाथाएँ, सबको आज सुनाती हूँ,
गाकर गाथा उन वीरों की, मन से मैं मुस्कुराती हूँ,
वीर जवानों की गाथाएँ, सबको आज सुनाती हूँ,
शहीद वीर जवानों को, नमन में हृदय से करती हूँ,
वीर जवानों की गाथाएँ, सबको आज सुनाती हूँ !!
सुन्दरी अहिरवार (भोपाल)
कैसी लगी आपको गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लिखी गयी यह ‘वीर जवानों की गाथाएँ’ कविता ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवयित्री को भी प्रोत्साहित करें।
कविता की लेखिका सुंदरी अहिरवार के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
पढ़िए गणतंत्र दिवस पर और कविताएँ:
- देश के वीर सिपाही | गणतंत्र दिवस कविता : गणतंत्र दिवस, एक ऐसा दिन जब भारत एक गणतंत्र बना और हर साल इस दिन हम अपने वीर जवानों को याद भी करते हैं। ऐसे ही देश के वीर सिपाहियों पर यह कविता ।
- जवान तुझे सलाम | गणतंत्र दिवस पर कविता: गणतंत्र दिवस पर लिखी गयी यह कविता भारत के उन वीर जवानों को सलाम करती है जिन्होंने देश के लिए अपने जान देने से पहले एक बार नहीं सोचा ।
- एक भावांजलि ….. राष्ट्र को | गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर कविता : जैसा कि कविता के शीर्षक से प्रत्यक्ष है, यह कविता एक भावांजलि है राष्ट्र को। यह कविता गणतंत्र दिवस विशेष है, इस कविता को लिखा है कवि प्रभात शर्मा जी ने ।
- लोकतंत्र? | गणतंत्र दिवस पर कविता: गणतंत्र दिवस है और हम आज़ाद हैं, हाँ! पर कुछ सवाल कहीं ना कहीं तो आप में उठते ही होंगे। कुछ ऐसे ही सवालों की ओर ध्यान आकर्षित करती है यह कविता।
- वीर देश | गणतंत्र दिवस कविता : गणतंत्र दिवस पर विशेष रूप से लिखी गयी यह कविता भारत देश का गुणगान करती है।
पढ़िए उनकी कविताएँ:
- धूप और छांव: हमारे जीवन में माता-पिता का महत्व कभी कम नहीं होता। यही बात
- समझाती है ‘सुंदरी अहिरवार’ की यह कविता ‘धूँप और छांव’।
- नारी: सुंदरी अहिरवार की यह कविता नारी पर है। यह कविता नारी के विशेष गुणों पर प्रकाश डालती है।
- अंधेरे से उजाले की ओर: कवयित्री सुंदरी अहिरवार की ये एक उत्साह बढ़ाने वाली कविता है। इस कविता के माध्यम से वे पाठक को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने की प्रेरणा दे रही हैं।
- दीपावली: सुंदरी अहिरवार की यह कविता दीपावली के त्यौहार पर दीपावली का महत्व समझाते हुए, त्यौहार को मनाने की प्रेरणा दे रही है।
पढ़िए ऐसी ही स्वदेश पर कुछ कविताएँ:
- तलाश | एक हिन्दी कविता :कवि अंकुर ‘आनंद’ की कविता ‘तलाश’ एक हिन्दी कविता है जो पौराणिक काल की एक घटना को आज से जोड़ने की कोशिश करती है। कौनसी है वह घटना? जानने के लिए पढ़िए यह कविता:
- विषय स्वदेशी: स्वदेशी पर यह कविता स्वदेशी समान अपनाने की प्रेरणा देती है। साथ ही स्वदेशी अपनाने के महत्व को समझाती है।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/
1,559 total views