प्रेम | हिंदी कविता

आरती वत्स की रचना | A Hindi Poem Written by Aarti Vats

प्रेम | आरती वत्स की कविता

संक्षिप्त परिचय: दुनिया में मनुष्य ने चाहें बहुत कुछ हासिल कर लिया हो और आज उसे कई चीजों की ज़रूरत ना महसूस होती हो। पर प्रेम एक ऐसी भावना है जिसे हर मनुष्य महसूस करना चाहता है। ऐसे ही प्रेम पर आरती वत्स की यह अद्भुत कविता ।

प्रेम एक अद्भुत भावना है
जिसकी एक परिभाषा नहीं,
जैसे राधा के लिए
हृदयमयी इश्क़
वैसे ही मीरा के लिए
इबादत है प्रेम ।।

प्रेम तो आसमान की भाँति है
जिसे कोई भी चादर बनाकर
ओढ़ सकता है,
लेकिन इसमें अग्नि की भाँति
परीक्षाएँ भी होती है ।।

प्रेम सूर्य जैसा होता है,
अगर रिश्ते में
सम्मान और विश्वास का भाव है तो
दिन के उजाले की तरह चमकता है
वरना अमावस्या की रात की तरह
प्रेम रूपी दीपक को बुझा कर
जीवन में अंधकार कर देता है ।।

प्रेम तो एक कल्पना है
जिसमें न जाने कितने स्वप्न होते हैं ।
बहुत सारी उम्मीदें जुड़ी होती है,
एक अलग और खास अनुभव होता है ।
दो दिलों का मिलन होता है ।
नए जीवन का आरंभ होता है ।
विश्वास और अपनेपन का,
एक महत्वपूर्ण अध्याय शुरू होता है ।।

तुम बताना मुझे कभी
अगर तुम्हें मिले कभी,
रूह की इबादत करने वाला प्रेम ।
तुम बताना अगर तुम प्रेमरूपी सागर में
कभी खुद को डूबा हुआ महसूस करो ।
तुम बताना मुझे
अगर कभी तुम हवा की ख़ुशनुमा
सरसराहट को सुन सको ।
तुम बताना मुझे
अगर तुम्हें खुले आकाश में
पंख फैलाकर सुकून वाली ज़िंदगी
और अलौकिक प्रेमरूपी दुनिया का
आभास हो ।।

और हाँ,प्रेम को पा लेना ही
प्रेम नहीं होता ।
उसे उसकी ख़ुशी के लिए,
उसके सपनों के लिए,
उसका त्याग करना भी एक प्रेम है ।
प्रेम तो ज़िंदगी और मौत से परे
एक सुलझा हुआ
नाज़ुक मसला है ।।

सच कहूँ
तो तुम्हें उस दिन
सच्चे प्रेम की प्राप्ति होगी,
जिस दिन तुम खुद के साथ
अपने साथी के सम्मान,साथ,ख़ुशी,क़ामयाबी,
विश्वास और समानता की
फ़िक्र करने लग जाओगे ।
तब तुम मुझे ज़रूर बताना
अपने इस अनोख़े इश्क़ और पारदर्शी रूपी
प्रेम की कहानी ।।

-आरती वत्स
‘मिस हरियाणा’


कैसी लगी आपको प्रेम पर यह कविता ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और लेखिका को भी प्रोत्साहित करें।
कविता की लेखिका आरती वत्स के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ 


पढ़िए उनकी कविताएँ यहाँ:

  • हिंदी हैं हम: भारत में हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। साथ ही भारतीयों में कई लोगों की मातृभाषा भी। फिर भी लोग इसे बोलने में शर्म महसूस करते हैं। ऐसे ही लोगों को हिंदी भाषा को अपनाने की प्रेरणा देती आरती वत्स की यह कविता हिंदी भाषा पर।
  • डूबता चला जाता हूँ: जब एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए कविता लिखेगा तो उसमें क्या लिखेगा? शायद वो प्रेम की कविता आरती वत्स की यह कविता ‘डूबता चला जाता हूँ’ के जैसी ही होगी।
  • हमसफ़र: जब एक स्त्री अपने जीवनसाथी को देखती है तो उसके मन में ज़रूर कुछ सवाल उठते होंगे, जिन्हें वो कभी पूछ पाती होगी कभी नहीं। उन्हीं प्रश्नों को अपनी कविता में ख़ूबसूरती से उकेरा है कवयित्री आरती वत्स ने।
  • बदल गई हूँ मैं: आरती वत्स की यह कविता लिखी गयी है महिला के दृष्टिकोण से समाज के लिए। एक महिला पर पुरुष-प्रधान समाज की सोच क्या असर डाल सकती है, यह कविता आपको बताएगी।
  • देवी शक्ति: यह कविता देवी शक्ति और आज की नारी शक्ति के अनेक रूपों का बहुत ही सुंदरता से वर्णन करती है। साथ ही आज के समाज को एक आईना भी दिखाती है।
  • शिव शक्ति : आरती वत्स की यह कविता देवी शक्ति के बारे में है। इस कविता में वे देवी शक्ति के विभिन्न गुणों और विशेषताओं का सुंदरता से वर्णन करती है।
  • अधूरी कहानी: आरती वत्स इस कविता में उस साथ की बात कर रही हैं जो कुछ लम्हों का ही था। वे उस राह की बात कर रही हैं जो आगे जा कर दो रास्तों में बँट जानी थी।
  • मर्द: यह कविता आपको मिलाएगी एक आदर्श पुरुष से। आज के मर्द से। 
  • पत्रकारिता: पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालती कविता।

पढ़िए प्रेम पर और कविताएँ:

  • तुम कहो आज मैं सुनूँगा: यह कविता दाम्पत्य प्रेम को बनाए रखने का उपाय बड़े ही सरल ढंग से समझाती है। कैसे? जानने के लिए पढ़िए शिखा सिंह (प्रज्ञा) की यह प्रेम पूर्ण कविता ।
  • दीवाना: जैसा की इस कविता के नाम से प्रत्यक्ष है, कवि के. एस. मोबिन की यह सुंदर कविता ‘दीवाना’ – प्रेम और दीवानगी पर है।
  • तू ज़िंदगी है:  ‘तू ज़िंदगी है’ एक हिंदी कविता है जिसे कवि ज़ुबैर खाँन ने लिखा है। इस कविता में कवि अपने दिल के प्रेम को सुंदर शब्दों में बयाँ कर रहे हैं।

अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/


Photo by René Porter

 1,437 total views

Share on:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *