अपना मेहमान | एक हिंदी कविता

सौरव मिश्रा की कविता

अपना मेहमान | सौरव मिश्रा की कविता

संक्षिप्त परिचय :- इस दुनिया का नियम है बदलाव। और कभी कभी जो रिश्ते हमें जान से भी प्यारे होते हैं वो भी बदल जाते हैं। ऐसी ही बात कहती यह कविता ‘ अपना मेहमान ‘।

जीना अब ज़रा सा आसान हो गया है,
लगता है कोई अपना मेहमान हो गया है,
जिसे जानते थे खुद से ज्यादा कभी हम, 
शायद वो ही कहीं गुमनाम हो गया है,
फिर भी लगता है कोई अपना मेहमान हो गया है ।।

कर्मा सिर्फ एक शब्द ही नहीं सबक़ है,
इस बात से क्यूँ वो अनजान हो गया है,
क्यों? एक रिश्ते को बचाते-बचाते मेरी,  
शराफत का तमाशा सरेआम हो गया है,
फिर भी लगता है कोई अपना मेहमान हो गया है ।।

डर जरा भी न था तमाशे का मुझको,
न सोचा कभी, वो अन्जाम हो गया है, 
उस रिश्ते की बुनियाद ही झूठी थी,
शायद तभी वो आज बदनाम हो गया है,
 फिर भी लगता है कोई अपना मेहमान हो गया है ।।

बेगैरत सी ज़िंदगी बर्दाश्त हो तुझको,
मेरे सब्र का भी अब इम्तिहान हो गया है,
था दिल में तेरे लिए एक बगीचा खिला,
हाँ आज वो शांत कब्रिस्तान हो गया है,
फिर भी लगता है कोई अपना मेहमान हो गया है ।।


कैसी लगी आपको यह कविता, “अपना मेहमान”? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवि को भी प्रोत्साहित करें ।


इस कविता के लेखक सौरव मिश्रा के बारे में जाने ले लिए यहाँ पढ़े ।


पढ़िए ऐसी अन्य कविताएं ।

  • तुम न आए : ‘तुम न आए’ एक हिंदी कविता है जिसे कवि ज़ुबैर खाँन ने लिखा है। यह एक प्रेम कविता है जिसमें कवि अपने प्रेम का इंतज़ार कर रहे हैं।
  • ये कैसे हैं रिश्ते : ‘ये कैसे हैं रिश्ते’, यह एक रिश्तों पर कविता है जिसे लिखा है कवि ‘जुबैर खाँन’ ने । अपनी इस कविता में कवि रिश्तों की विचित्रता का वर्णन कर रहे हैं।
  • उम्मीदों की दुनिया: कवि मुकेश ‘मीत’ की यह कविता एक हिन्दी प्रेरक कविता है। इस कविता में कवि उम्मीद को कभी ना छोड़ने की प्रेरणा दे रहे हैं।

अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/submit-your-stories-poems/


PC: Benjamin Davies

 1,799 total views

Share on:

4 thoughts on “

अपना मेहमान | एक हिंदी कविता

सौरव मिश्रा की कविता

  1. Jis prakar pani ko jarurat nhi kisi ayne ki. khule aakash me wo khud ayna ban jata h. Sourabh sir hum ye duayain karte hn aap ise tarah se kavita likhte rahe hn…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *