संक्षिप्त परिचय: यह हिन्दी कविता एक महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डालती है – मानसिक स्वास्थ्य पर। हम सब मिल कर कैसे किसी की ऐसे में सहायता कर सकते हैं आइए जानते हैं इस कविता में।
क्या कभी रोता आदमी
देखा है आपने रात के
तीसरे पहर में
आँखों से बहते आँसू
दिल से निकलती आस
बहते सपने ।
अगर तुमने देखा तो
क्या तुमने उन्हें
चुप करवाने की कोशिश की ।
क्या उनके आँसू पोछे
क्या तुमने उनकी बात सुनी
क्या पूछा तुमने कि तुम्हारी
चिंता मेरी चिंता है ।
क्या तुमको उनकी आँखों में
सपने , प्रेम नहीं दिखा
क्या तुमने उनकी समस्या
का हल करना चाहा
अगर नहीं तो आत्महत्या
उनका अंतिम पन्ना था
और पन्ने के आखिर मे लिखा था
जहाँ से मैं जीता वहाँ से मैं हारा ।
कैसी लगी आपको यह कविता ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवि को भी प्रोत्साहित करें।
इस हिन्दी कविता के लेखक उपकार सारांश के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
अगर आपको यह हिन्दी कविता अच्छी लगी तो आपको हिंदी में यह कविताएँ भी अच्छी लगेंगी:
- हिम्मत न हार: यह एक प्रेरणादायक कविता है जो पाठक को मुश्किल दौर में हिम्मत ना हारने की प्रेरणा देती है ।
- ऐ दिल तू ज़रा सी खुशी ढूंढ ले: इस सुंदर हिंदी कविता के ज़रिए कवयित्री गुंजन सिंह खुश रहने की प्रेरणा दे रही हैं। कई बार ऐसा हो जाता है कि लगता है अब ज़िंदगी में खुश होने की वजह नहीं हैं – उन पलों का ज़िक्र करती हुई यह हिंदी कविता ।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/guidelines-for-submission/
PC: Guillermo Suarez
1,208 total views