संक्षिप्त परिचय: इस प्रेरणादायक कविता में कवि वर्तमान को श्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा दे रहे हैं क्योंकि हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर ही निर्भर करता है ।
कल तक सोचते थे ,
क्या सोचें ? जिंदगी है ,
जैसे चलेगी ,
वैसे चलानी है ,
आज उसी सोच की ग्लानि है ।
क्या जीवन केवल यहीं है ,
जहाँ हम कल थे ,
आज भी वहीं है ।
फिर बदला क्या ?
मौसम के साथ वायु बदली ,
काल के साथ आयु बदली ।
अतीत को रोते गए ,
खुद को खुद से खोते गए ,
हम भूलते गए अपना वर्तमान
खोते गए भविष्य का सम्मान
हम भूल गए थे ,
जिन्हें समझते है
भूत , भविष्य और वर्तमान
एक दिन उनके लिए
हम हो जाएंगे अनजान ।
जिन्हें समझते है
जीवन मे सबसे खास इंसान
एक दिन उनके लिए
हम हो जाएंगे सिर्फ आम इंसान ।
समझ लेना इसी राह पर चलने वालों
इस राह पर मोह जाल की माया है
लक्ष्य से मोड़ने वाली ,
मन को तोड़ने वाली ,
सिर्फ कपट की काया है ।
इसीलिए ए दोस्त !
ज्ञान सृजन को कर्म बना
श्रम को अपना धर्म बना
जीवन का बस यही सार है
म्यान को मोल तभी है
जब उसमे अग्नि से तपी तलवार है ।
कैसी लगी आपको यह प्रेरणादायक हिंदी कविता ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवि को भी प्रोत्साहित करें।
इस हिंदी कविता के लेखक ‘अनिल पटेल’ जी के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।
अगर आपको अनिल पटेल जी की यह कविता अच्छी लगी तो आपको उनकी यह हिंदी में कविताएँ भी अच्छी लगेंगी:
- साहित्य की बिंदी: कवि अनिल पटेल की यह सुंदर कविता, हिंदी भाषा पर है। यह कविता हिंदी के गुणों की व्याख्या करते हुए हिंदी पढ़ने की प्रेरणा देती है।
- हृदय वेदना: अनिल पटेल जी की यह हिंदी कविता विरह वेदना पर है। वे इस कविता में नायक और नायिका के बीच में विरह की वेदना की व्याख्या कर रहे हैं।
- गुरु की महिमा: हिंदी में यह कविता गुरु पर है और इसे लिखा है अनिल पटेल जी ने। इस कविता में कवि ने अपने गुरु श्री गोपाल कृष्ण शर्मा की उनके जीवन मे महत्ता बताते हुए गुरु के श्री चरणों मे निवास करने की प्रार्थना की है ।
और प्रेरणादायक कविता पढ़ें यहाँ:
- ऐ दिल तू ज़रा सी खुशी ढूंढ ले: इस सुंदर हिंदी कविता के ज़रिए कवयित्री खुश रहने की प्रेरणा दे रही हैं। कई बार ऐसा हो जाता है कि लगता है अब ज़िंदगी में खुश होने की वजह नहीं हैं – उन पलों का ज़िक्र करती हुई यह हिंदी कविता ।
- हिम्मत न हार: यह प्रेरणादायक कविता पाठक को मुश्किल दौर में हिम्मत ना हारने की प्रेरणा देती है ।
अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/guidelines-for-submission/
PC: umit
1,662 total views