ऐ दिल तू ज़रा सी खुशी ढूंढ ले | हिंदी कविता

गुंजन सिंह की रचना | A Hindi Poem by Gunjan Singh

ऐ दिल तू ज़रा सी खुशी ढूंढ ले | हिंदी कविता | गुंजन सिंह की रचना | A Hindi Poem by Gunjan Singh

संक्षिप्त परिचय: इस सुंदर हिंदी कविता के ज़रिए कवयित्री गुंजन सिंह खुश रहने की प्रेरणा दे रही हैं। कई बार ऐसा हो जाता है कि लगता है अब ज़िंदगी में खुश होने की वजह नहीं हैं – उन पलों का ज़िक्र करती हुई यह हिंदी कविता ।

ऐ दिल तू ज़रा सी खुशी ढूंढ ले
ढूँढी है इस तरह, ज़िन्दगी हर जगह
छूटती जो गयी हाथ से बेवजह
खोल ले अब नज़र, छोड़ दे ये सुरूर
देख ले अब ज़रा, आस पास दूर दूर
चार पल की सही ज़िन्दगी ढूंढ ले
ऐ दिल तू ज़रा सी खुशी ढूंढ ले

कब अँधेरा हुआ, चाँद भी कब जला
कब सवेरा हुआ ये पता न चला
इस ज़मी से अलग उस फलक से परे
बस ठहर जाए जो, जो पलक पर रहे
दो घड़ी की सही रौशनी ढूँढ ले
ऐ दिल तू ज़रा सी खुशी ढूंढ ले

रूठ कर जो गए पल वो तेरे न थे
आज जो न मिले कल वो तेरे न थे
जो महकती रहे थोड़ी थोड़ी जले
नब्ज़ के संग चले, धड़कनों में ढले
जिस में तू रह सके वो घड़ी ढूंढ ले
ऐ दिल तू ज़रा सी खुशी ढूंढ ले

कुछ संभाला भी था कुछ बचाया भी था
आँख को मूँद कर ख्वाब आया भी था
नींद का टूटना ख्वाब सह न सका
दिल में रह न सका, दिल भी कह न सका
अनकही रह गयी वो कही ढूँढ ले
ऐ दिल तू ज़रा सी खुशी ढूंढ ले

होंठ तक बह चले आँख को छोड़कर
दी थी हमने उन्हें वो कसम तोड़कर
कम से कम तो यही और कुछ न सही
जो छलकती न हो हाँ वही, हाँ वही
आँख में जो रहे वो नमी ढूँढ ले
ऐ दिल तू ज़रा सी खुशी ढूंढ ले

आसमाँ उड़ चला और ज़मी बह गयी
पास था सब मगर कुछ कमी रह गयी
दर्द हर मोड़ पर वो हमें दे तो क्या
पाँव घायल करे ठोकरें दे तो क्या
दो कदम जो चले वो ज़मी ढूँढ ले
ऐ दिल तू ज़रा सी खुशी ढूंढ ले


कैसी लगी आपको यह कविता ? कॉमेंट कर के ज़रूर बताएँ और कवयित्री को भी प्रोत्साहित करें।
कविता की लेखिका गुंजन सिंह के बारे में जानने के लिए पढ़ें यहाँ ।



अगर आपको यह कविता अच्छी लगी तो आपको यह कविताएँ भी अच्छी लगेंगी:

  • हिम्मत न हार : यह एक प्रेरणादायक कविता है जो पाठक को मुश्किल दौर में हिम्मत ना हारने की प्रेरणा देती है ।
  • भाईचारा : आपस में भाईचारे से रहने की प्रेरणा देती यह कविता।

अगर आप भी कहानियाँ या कविताएँ लिखते हैं और बतौर लेखक आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमसे ज़रूर सम्पर्क करें storiesdilse@gmail.com पर। आप हमें अपनी रचनाएँ यहाँ भी भेज सकते हैं: https://storiesdilse.in/guidelines-for-submission/


PC: javialcaz0-1106927

 1,225 total views

Share on:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *